एक वृक्ष लगाओ- सौ सुख पाओ मुहिम की शुरुआत

सिविल डिफेंस ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सहजड़ा में एक वृक्ष लगाओ-सौ सुख पाओ मुहिम की शुरुआत सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन महिदर कुमार कपिल व वार्डन चरणजीत कुमार ने दो-दो पौधे संभाल के लिए गोद लेकर की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 05:42 PM (IST)
एक वृक्ष लगाओ- सौ सुख पाओ मुहिम की शुरुआत
एक वृक्ष लगाओ- सौ सुख पाओ मुहिम की शुरुआत

संवाद सहयोगी, बरनाला

सिविल डिफेंस ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सहजड़ा में एक वृक्ष लगाओ-सौ सुख पाओ मुहिम की शुरुआत सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन महिदर कुमार कपिल व वार्डन चरणजीत कुमार ने दो-दो पौधे संभाल के लिए गोद लेकर की।

डिप्टी चीफ वार्डन महिदर कुमार कपिल व वार्डन चरणजीत कुमार मित्तल ने पौधों की अहमियत संबंधी बताया व विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। वार्डन अखिलेश बांसल, हवलदार परमजीत सिंह, सुखदीप सिंह, अजीत सिंह, सन्नी, स्कूल इंचार्ज हरप्रीत सिंह ,दर्शन सिंह, प्रगट सिंह, परनीत गोयल, किरणजीत कौर आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी