बेसहारा पशु का शव नहीं उठाने से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

बरनाला एफसीआइ के गेट तपा के समक्ष बेसहारा मृतक पशु को नहीं उठाए जाने से लोग परेशान।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 06:06 AM (IST)
बेसहारा पशु का शव नहीं उठाने से परेशान लोगों ने की नारेबाजी
बेसहारा पशु का शव नहीं उठाने से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, बरनाला :

एफसीआइ के गेट तपा के समक्ष बेसहारा मृतक पशु को नहीं उठाए जाने के रोष में लोगों ने नगर कौंसिल खिलाफ नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया। कृष्ण सिंह, गुरतेज सिंह, बौनी सिंह, जगतार सिंह, अवतार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिदिन बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है व भूखे बेसहारा पशु सड़क हादसों के कारण मर रहे हैं, परन्तु मृतक पशुओं को उठवाने का प्रबंध नगर कौंसिल ने करना होता है। शुक्रवार शाम एफसीआई गेट के समक्ष बेसहारा पशु मर गया, नगर कौंसिल को उठवाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि हड्डा रोडी के लिए पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण बाहर के ठेकेदार मृतक पशु को उठवाने के लिए रुपए की मांग करते हैं, परन्तु कई घंटे बीतने के बाद ना उठाए जाने पर कुत्ते उसे नोच-नोच कर खाने लगे है। उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में पक्के तौर पर हड्डा रोड़ी का प्रबंध किया जाएं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बेसहारा पशुओं को गौशाला भेजा जाएं।

नगर कौंसिल के ईओ ने कहा कि हड्डारोडी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण बाहर के ठेकेदार को मृतक पशु को उठवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी