कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में एक ही कर्मी, जो पर्ची काटने के साथ दवाएं भी दे रहा

कमियूनिटी हेल्थ सेंटर धनौला में फार्मासिस्टों का डेपूटेशन कर अन्य अस्पतालों में भेजने के कारण स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 11:37 PM (IST)
कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में एक ही कर्मी, जो पर्ची काटने के साथ दवाएं भी दे रहा
कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में एक ही कर्मी, जो पर्ची काटने के साथ दवाएं भी दे रहा

संवाद सूत्र धनौला, बरनाला : कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर धनौला के फार्मासिस्टों को डेपूटेशन पर अन्य अस्पतालों में भेजने के कारण स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं। ओपीडी की डिस्पेंसरी में केवल एक कर्मचारी है, जो पर्ची बनाने के साथ मरीजों को दवाइयां भी दे रहा है। इमरजेंसी के लिए फार्मासिस्टों की भारी कमी है। दो फार्मासिस्ट धनौला अस्पताल व एक फार्मासिस्ट ठीकरीवाल डिस्पेंसरी में है, जो धनौला ब्लॉक के अधीन आते हैं। फार्मासिस्ट किसी और अस्पताल में काम करते हैं, जबकि वेतन धनौला अस्पताल से लेते हैं। इसके साथ अस्पताल पर बिना वजह बोझ डाला जा रहा है। इस बारे में अस्पताल के सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉक्टर रवि दत्त ने बताया कि फार्मासिस्टों की कमी के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया हुआ है। दूसरी तरफ जिला बरनाला के सिविल सर्जन डॉक्टर जुगल किशोर ने कहा कि जल्द ही फार्मासिस्ट भेज दिए जाएंगे। कर्मचारियों की कमी को जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी