लवप्रीत को कनाडा ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी थी, कोरोना के कारण काम लटका

हमारी बेटी बेअंत कौर ससुराल परिवार के साथ लगातार बातचीत करती रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 06:58 PM (IST)
लवप्रीत को कनाडा ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी थी, कोरोना के कारण काम लटका
लवप्रीत को कनाडा ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी थी, कोरोना के कारण काम लटका

जागरण संवाददाता, बरनाला

हमारी बेटी बेअंत कौर ससुराल परिवार के साथ लगातार बातचीत करती रही है। अब लवप्रीत की मौत के बाद उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। यह बातें बुधवार को बेअंत कौर के पिता जगदेव सिंह व माता सुखविददर कौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।

उन्होंने बताया कि लवप्रीत व बेअंत कौर की सगाई के एक साल बाद दोनों का रीति रिवा•ाों के साथ विवाह हुआ था। लवप्रीत को कनाडा ले जाने के लिए भी कागजी कार्रवाई पूरी थी। कोरोना वायरस के कारण काम लटक गया। उनकी बेटी बेअंत कौर की तरफ से लवप्रीत और उसके परिवार को डालर पैसे भी भेजे जाते रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिस दिन लवप्रीत की मौत हुई, उस दिन उनके परिवार की तरफ से ससुराल परिवार की सभी रस्में निभाई गई। उसकी मौत का कारण पहले हार्ट अटैक बताया गया था। अब इसको खुदकुशी बनाया जा रहा है। जिस दिन से लवप्रीत की मौत हुई है, उस दिन से उनकी लड़की बेअंत डिप्रेशन में है। उन्होंने मांग की है कि इंटरनेट मीडिया पर डाली जाने वाली पोस्टों पर रोक लगे। ---------------------

दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जैसे ही जांच पूरी होगी, उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। --जगविदर सिंह चीमा, एसपी पीबीआइ

chat bot
आपका साथी