विदेश भेजने के नाम चार मामलों में 23 लाख की ठगी, 3 महिला सहित 9 पर पर्चा

संवाद सहयोगी, बरनाला : बरनाला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम झांसा देकर चार अलग-अलग मामलों मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 04:35 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम चार मामलों में 23 लाख की ठगी, 3 महिला सहित 9 पर पर्चा
विदेश भेजने के नाम चार मामलों में 23 लाख की ठगी, 3 महिला सहित 9 पर पर्चा

संवाद सहयोगी, बरनाला : बरनाला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम झांसा देकर चार अलग-अलग मामलों में 22 लाख 90 हजार की ठगी करने के मामले में 3 महिला सहित 9 व्यक्तियों पर केस दर्ज कर लिया है। केस वन

पहले मामले में पीड़ित जसवीर ¨सह पुत्र जो¨गदर ¨सह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर हंडियाया रोड़ बरनाला ने थाना सिटी-1 में दर्ज करवाए बयान में कहा कि मनजीत ¨सह मेरे घर डिश ठीक करने के लिए गया था, जिसने कहा कि उसका अमेरिका में दफ्तर है व वह बहुत व्यक्तियों को विदेश भेज चुका हूं। अगर तुमने जाना है तो उसे भी विदेश भेज सकता है। जिसके बाद उसके झांसे में आकर उन्होंने यकीन कर उसको 5 लाख 8 हजार 900 रूपये में सौदा कर उसको किश्तों के हिसाब से रुपये देने शुरू कर दिए, परंतु अब उसने न तो उसे विदेश भेजा व ना ही उसके रुपए वापिस कर रहा है। जिसकी सूचना उसने थाना सिटी एक में दे दी है। केस इंचार्ज सहायक थानेदार सुख¨वदरपाल ¨सह ने कहा कि उनके द्वारा आरोपित मनजीत ¨सह निवासी कोठी नंबर-106 राधा रानी कॉलोनी पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है व मामले की गहनता से जांच की जा रही है। केस दो

दूसरे मामले मे थाना सिटी एक में विदेश भेजने के नाम ठगी के दूसरे मामले में पीड़ित निर्मल ¨सह पुत्र सुरेंद्र ¨सह निवासी गगोवाल तहसील अजनाला जिला अमृतसर ने बताया कि सुख¨वदर ¨सह ने विदेश मलेशिया उसे वर्क परमिट पर भेजने के लिए 1 लाख 40,000 रुपये में सौदा किया था व उसने जुलाई 2017 में उसे मलेशिया भी भेज दिया था। जहां उसको काम ना मिलने के कारण नवंबर 2017 में ही वापिस आ गया, जिसके बाद उसने 26 दिसंबर 2017 को डीएसपी बरनाला को शिकायत दर्ज करवाई। 25 जनवरी 2018 को ईओ ¨वग बरनाला द्वारा उसको 1 लाख 80,000 में समझौता करवाया गया। आरोपित सुख¨वदर ¨सह ने 50 हजार नकद 65000-65000 के दो चेक दे दिए, जिसमें आरोपित सिमरनजीत ¨सह निवासी भैणी फत्ता थाना रूडेके कलां जिला बरनाला का चेक नकद नहीं होने के कारण बाउंस हो गया, जिसके बाद उक्त पीड़ित द्वारा एसएसपी साहिब को शिकायत दर्ज करवाने पर केस दर्ज किया गया। केस इंचार्ज सहायक थानेदार सुरेंद्रपाल ¨सह ने बताया कि उनके द्वारा दोनों आरोपी सुख¨वदर ¨सह व सिमरजीत ¨सह पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है व आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले की जांच गहनता से की जाएगी। केस तीन

इसी प्रकार थाना महलकलां की पुलिस द्वारा विदेश भेजने के नाम ठगी मामले में महिला सहित तीन व्यक्तियों पर केस दर्ज कर लिया गया। थाना महल कलां की पुलिस को पीड़ित अमरजीत ¨सह निवासी महलकलां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी पुत्रवधू अमनदीप कौर पत्नी दलजीत ¨सह निवासी महलकलां को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए साढ़े 14 लाख का सौदा कर उसको किश्तों में रुपये देना शुरु कर दिया, जिसकी पहली किश्त में साढ़े सात लाख रुपये व दूसरी किश्त में 7 लाख दे दिया। परंतु उन्होंने विदेश भेजने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं भरी व उन्हें लारे लगाते रहे। उनके द्वारा कार्रवाई के लिए कहने पर आरोपितों ने एक माह पहले 1 लाख 70,000 अपने वापिस कर दिए गए व दो चेक दिए जो बाउंस हो गए। उन्होंने उनके साथ चेक देकर 12 लाख 80,000 की ठगी की है। केस इंचार्ज सहायक थानेदार सतपाल ¨सह ने कहा कि उनके द्वारा आरोपित महिला सलोनी, परमिदर ¨सह, र¨वद्र ¨सह पर केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है व मामले की गहनता से जांच की जा रही है। केस चार

इसी प्रकार थाना धनौला में विदेश भेजने के नाम ठगी मामले में ठगी का शिकार हुए पीड़ित महिला जस¨वदर कौर ने बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि उसको विदेश मलेशिया वर्क परमिट की जगह टूरिस्ट वीजा देकर आरोपितों ने 1 लाख 50,000 की ठगी की है। उन्होंने कहा कि आरोपित लोगों को विदेश भेजने के नाम पर काला धंधा चला रहे हैं व लोगों को इसी प्रकार ठगी करते हैं। केस इंचार्ज सहायक थानेदार हरदीप ¨सह ने कहा कि उनके द्वारा आरोपित महिला गुरप्रीत कौर, अंजली व सुशील कुमार पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी बरनाला हरजीत ¨सह ने कहा कि उनके द्वारा विदेश भेजने के नाम काला धंधा चला लोगों को ठगने वालों पर जल्द ही नकेल कसी जाएगी व लोगों को जागरूक करने के लिए अगले सप्ताह से कैंप व सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी