नायब तहसीलदार ने खरीद केंद्र महल कलां का दौरा किया

जिले की सब तहसील महलकलां के नायब तहसीलदार हरपाल सिंह ने मार्केट कमेटी के मुख्य यार्ड में धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:15 AM (IST)
नायब तहसीलदार ने खरीद केंद्र महल कलां का दौरा किया
नायब तहसीलदार ने खरीद केंद्र महल कलां का दौरा किया

जागरण संवाददाता, बरनाला : जिले की सब तहसील महलकलां के नायब तहसीलदार हरपाल सिंह ने मार्केट कमेटी के मुख्य यार्ड में धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरपाल सिंह ने पंजाब सरकार व मंडी बोर्ड की हिदायत अनुसार खरीद केंद्र महलकलां में पानी, बिजली व अन्य प्रबंधों पर तसल्ली प्रकट करते हुए कहा कि मार्केट कमेटी के खरीद केन्द्रों में अब तक 15 हजार क्विंटल फसल की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व मंडी बोर्ड द्वारा मंडियों में किसानों को धान की फसल बेचने में किसी भी प्रकार की कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी, अगर कोई मुश्किल आती है तो तुरंत अधिकारियों के ध्यान में लाया जाए व उसे हल किया जाए। मंडी सुपरवाइजर रजिन्दर सिंह गोगी ने कहा कि मार्केट कमेटी महलकलां के अधीन 24 खरीद केन्द्रों में कमेटी द्वारा उचित प्रबंध किए हैं।

chat bot
आपका साथी