कृषि कानून पास कर केंद्र ने किसान विरोधी का सबूत दिया: ढिल्लों

अगर केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि कानून रद नहीं किया तो जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है व पंजाब में इजलास बुलाकर कृषि कानून को रद किया जाएगा। यह बात साबका विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने मार्केट कमेटी धनौला में बातचीत करते हुए पत्रकारों से कही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 05:11 AM (IST)
कृषि कानून पास कर केंद्र ने किसान विरोधी का सबूत दिया: ढिल्लों
कृषि कानून पास कर केंद्र ने किसान विरोधी का सबूत दिया: ढिल्लों

संवाद सूत्र धनौला, बरनाला : अगर केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि कानून रद नहीं किया तो जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है व पंजाब में इजलास बुलाकर कृषि कानून को रद किया जाएगा। यह बात साबका विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने मार्केट कमेटी धनौला में बातचीत करते हुए पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि कानून पास करके किसान विरोधी होने का सबूत दिया है, लेकिन कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व में धान के सीजन में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्याएं नहीं आएगी, अनाज मंडियों में सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। मार्केट कमेटी की 17 अनाज मंडियों को 49 शैलरों में धान उतरवाने का प्रबंध किया गया है।

मार्केट कमेटी के अधीन आती लिक सड़कों के लिए पांच करोड़ 50 लाख रुपये मंजूर करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ है व उनका पूर्ण सहयोग कर रही है व कृषि कानून को रद्द करवाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होंने कहा कि धनौला में तीन करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं व अढ़ाई करोड़ के विकास कार्यो के टैंडर जल्द ही लगाए जा रहे हैं। उपस्थित लोगों ने साबका विधायक केवल सिंह ढिल्लों की सराहना करते कहा कि स्कूल की ईमारत के लिए 45 लाख रुपये की अनुदान राशीआई है, जिसके साथ स्कूल स्मार्ट बन जाएगा। इस अवसर पर साबका विधायक केवल सिंह ढिल्लों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, राइस शैलर एसोसिएशन के प्रधान अजय मित्तल पप्पू टल्लेवालियां,मार्कीट कमेटी बरनाला के चेयरमैन अशोक मित्तल, जिला शैलर एसोसिएशन के प्रधान अनिल सेठी, धनौला शैलर एसोसिएशन के प्रधान बोनी बांसल, भट्ठा एसोसिएशन के जिला प्रधान रजनीश बांसल, मार्कीट कमेटी के वाइस चेयरमैन महिदर सिंह सिद्धू, गुरध्यान सिंह, दर्शन सिंह, आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान गुरचरन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी