मजदूरों को दस हजार रुपये प्रति माह देने की मांग

बरनाला पंजाब निर्माण मजदूर यूनियन ने मजदूरों की आर्थिक हालत पर गंभीर चिता व्यक्त की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 05:05 PM (IST)
मजदूरों को दस हजार रुपये प्रति माह देने की मांग
मजदूरों को दस हजार रुपये प्रति माह देने की मांग

संवाद सूत्र, बरनाला : पंजाब निर्माण मजदूर यूनियन ने मजदूरों की आर्थिक हालत पर गंभीर चिता व्यक्त करते हुए केंद्र व राज्य सरकार से अपील की कि वह दिहाड़ी करने वाले मजदूर को बिना किसी भेदभाव के दस हजार रुपये प्रति माह राहत देने का एलान करे। यूनियन के राजिदर सिंह, राज कुमार, सुखविदर सिंह, प्रधान गुरमेल सिंह, मलकीत सिंह, जगसीर सिंह ने कहा कि देश में निर्माण का काम ठप्प होने के कारण दिहाड़ी करने वाले मजदूरों के चूल्हे ठंड पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहला ऐलान की तीन हजार की आर्थिक सहायता सिर्फ दिहाड़ीदार रजिस्टर्ड मजदूरों के लिए है, जबकि देश में 80 प्रतिशत मजदूर का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी