एक सप्ताह में 34 कोरोना पॉजिटिव, शनिवार को 11 नए मामले

संवाद सहयोगी बरनाला जिले में एक ही दिन में कोरोना के विभिन्न 6 गांव से कोरोना पॉजिटिव करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 10:26 PM (IST)
एक सप्ताह में 34 कोरोना पॉजिटिव, शनिवार को 11 नए मामले
एक सप्ताह में 34 कोरोना पॉजिटिव, शनिवार को 11 नए मामले

संवाद सहयोगी, बरनाला : जिले में एक ही दिन में कोरोना के विभिन्न 6 गांव से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 11 नए संक्रमित पाए गए है। गौर हो कि इस सप्ताह जिले मे सबसे अधिक 34 कोरोना पॉजिटिव आए सामने आ चुके है व कोरोना का कहर फिर शुरु हो गया है। सीएमओ डॉक्टर गुरिदरवीर सिंह ने कहा कि विभिन्न 6 गांव व शहरों से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए एक हवालाती, तीन मरीज 16 एकड़ निवासी, दो केसी रोड निवासी, दो विधाता, एक हमीदी निवासी, एक धनौला निवासी, एक कालेका निवासी सहित 11 नए संक्रमित पाए गए है। जिनके साथ कुल संक्रमित की संख्या अब 113 हो गई है व आइसोलेशन वार्ड बरनाला में एक्टिव केस 37 हो गए है व 74 स्वस्थ हो चुके है। उन्होने कहा कि आईसोलेशन वार्ड महलकलां पूरी तरह से खाली है व कोई मरीज नहीं है। उन्होने कहा कि मुंह पर मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर व हाथों की सफाई अनिवार्य है व सरकार के नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी