चिटफंड कंपनी क्राउंन के एमडी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

चिटफंड कंपनी क्राउंन के एमडी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी चिटफंड कंपनी क्राउंन के एमडी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी चिटफंड कंपनी क्राउंन के एमडी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी चिटफंड कंपनी क्राउंन के एमडी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी चिटफंड कंपनी क्राउंन के एमडी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 05:28 PM (IST)
चिटफंड कंपनी क्राउंन के एमडी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
चिटफंड कंपनी क्राउंन के एमडी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

संवाद सहयोगी, बरनाला : बरनाला पुलिस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों को अधिक ब्याज के नाम लाखों करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी क्राउन के भगोड़े एमडी जगजीत ¨सह व उसके साथी जस¨वदर ¨सह कलेर को गिरफ्तार करने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया।

इस मौके पर डरीएसपी डी सुरजीत ¨सह धनोआ ने बताया कि जगजीत ¨सह उर्फ लाडी निवासी अमृतसर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बरनाला में क्राउन चिटफंड कंपनी का दफ्तर खोलकर भोले भाले लोगों को झांसा देकर कंपनी को सरकार से मान्यताप्राप्त बता लाखों की ठगी की है। कंपनी द्वारा अधिक ब्याज का लालच देना लोगों को उनकी लगाई गई रकम का ब्याज व न ही उनके लगाए पैसे दिए गए। इस ठगी मामले में दलजीत ¨सह निवासी तलवंडी व द¨वदर ¨सह निवासी धनौला रोड बरनाला ठगी का शिकार हुए अन्य व्यक्तियों द्वारा दी गई शिकायतों के संबंध में जगजीत ¨सह एमडी ग्राउंड चिटफंड कंपनी व 25 अन्य साथियों पर केस दर्ज किया गया। थाना सिटी में 7 सितंबर 2015 को शिकायत दर्ज कर आरोपित जगजीत ¨सह उर्फ लाडी निवासी अमृतसर व जस¨वदर ¨सह कलेर निवासी गो¨बद कॉलोनी बरनाला को 24 सितंबर 2015 को केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था। जिनके बाद 5 मई 2017 को हाईकोर्ट से रेगुलर जमानत हो गई थी। केस की अदालती सुनवाई दौरान आरोपित गैरहाजिर रहे है, जिस कारण अदालत बरनाला द्वारा आरोपितों को 15 फरवरी 2017 में भगोड़ा करार कर दिया।

इस मौके पर पर डीएसपी डी सुरजीत ¨सह धनोआ ने बताया कि आरोपितों को काबू करने के लिए उनके द्वारा सोशल मीडिया, पुलिस वेबसाइट, ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप सहित अन्य सोशल मीडिया पर प्रचार के साथ ही समाचार पत्रों में भी विज्ञापन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपितों को विदेश जाने से रोकने के लिए लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर चिटफंड कंपनी क्राउन से पीड़ित किसी व्यक्ति को उक्त आरोपितों का पता चलता है तो उसको लेकर पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 85588-32100 पर सूचना दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी