लोक अदालत में 434 मामलों की हुई सुनवाई, 332 में बनी आपसी सहमति

लोक अदालत में 434 मामलों की हुई सुनवाई व 332 मामलों का आपसी सहमति से निपटारालोक अदालत में 434 मामलों की हुई सुनवाई व 332 मामलों का आपसी सहमति से निपटारालोक अदालत में 434 मामलों की हुई सुनवाई व 332 मामलों का आपसी सहमति से निपटारालोक अदालत में 434 मामलों की हुई सुनवाई व 332 मामलों का आपसी सहमति से निपटारालोक अदालत में 434 मामलों की हुई सुनवाई व 332 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:12 PM (IST)
लोक अदालत में 434 मामलों की हुई सुनवाई, 332 में बनी आपसी सहमति
लोक अदालत में 434 मामलों की हुई सुनवाई, 332 में बनी आपसी सहमति

जागरण प्रतिनिधि, बरनाला : पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज अथारिटी, एसएएस नगर मोहाली व इंचार्ज जिला व सेशन जज बरनाला रमेश कुमारी के दिशा निर्देश के अनुसार जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा एसडीएम दफ्तर बरनाला में स्पेशल लोक अदालत आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सचिव-कम-सीजेएम पीएस कालेका ने बताया कि इस लोक अदालत में रेवेन्यू संबंधित मामलों को सुना गया व मौके पर ही रजामंदी के साथ झगड़े का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज अथारिटी, एसएएस नगर मोहाली द्वारा प्रदेश के हर जिले में इस स्पेशल लोक अदालत के मामलों की सुनवाई के लिए लोक अदालत लगाई गई है। इस अवसर पर एसडीएम बरनाला संदीप कुमार द्वारा रेवेन्यू मामलों की सुनवाई के लिए लोक अदालत लगा कर मामलों का निपटारा करवाया गया। इसके अलावा तहसीलदार बरनाला बलकरन ¨सह, नायब तहसीलदार बरनाला-धनौला गुरप्यार ¨सह, नायब तहसीलदार महल कलां अशोक कुमार ¨जदल व नायब तहसीलदार तपा-भदौड़ प्रबोध चंद्र सहित एडवोकेट के 5 बैच बनाए गए। इस लोक अदालत में 434 मामलों की सुनवाई की गई व 332 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों में सस्ता व जल्द न्याय मिलता है। इसके इलावा आपसी सहमति से झगड़े निपटाए जाते हैं, जिससे कोर्ट फीस वापस मिल जाती है व इसके फैसले के खिलाफ कोई अपील भी नहीं होती। पीएस कालेका ने अपील की कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक केस लगवाए जाएं व फायदा लिया जाएं।

chat bot
आपका साथी