गणतंत्र दिवस समारोह पर 100 लोगों का सीमित इक्ट्ठ किया जाएगा: डीसी

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम जिला प्रबंधकीय परिसर में मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 11:07 PM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह पर 100 लोगों का सीमित इक्ट्ठ किया जाएगा: डीसी
गणतंत्र दिवस समारोह पर 100 लोगों का सीमित इक्ट्ठ किया जाएगा: डीसी

संवाद सूत्र, बरनाला : जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम जिला प्रबंधकीय परिसर में मनाया जाएगा। जिसमें कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए पंजाब सरकार के आदेशों तहत केवल 100 लोगों के इक्ट्ठ की इजाजत होगी। डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने अधिकारियों से गणतंत्र दिवस समागम की तैयारियों से की बैठक को संबोधित करते कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पंजाब सरकार के आदेशों की पालना करते हुए समागम में 100 से अधिक लोगों के इक्टठे होने की इजाजत नहीं है। इस समागम में प्रशंसा पत्र या लोगों का सम्मान, लोगों को किसी तरह का लाभ का वितरण आदि शामिल नहीं होंगे। पहले ही पिछले दो वर्षों से पंजाब सरकार के आदेशों पर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके वारिसों को आजादी के संघर्ष में दिए योगदान के लिए 25 जनवरी को सम्मानित किया जा रहा है व इस बार भी उन्हें घर जाकर ही सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने विभिन्न विभागों की ड्यूटियां लगाते हुए तनदेही से पालना करने के निर्देश दिए। इस मौके एडीसी अमित बैंबी, एसडीएम वरजीत सिंह वालिया, एसडीएम तपा सिमरप्रीत कौर, डीडीपीओ सुखचैन सिंह आदि उपस्थित थे।

25-26 जनवरी तक जिला प्रबंधकीय परिसर के इर्द-गिर्द का एरिया नो फ्लाई जोन घोषित: डीसी

बरनाला में इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जिला प्रबंधकीय परिसर में मनाया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर कम जिला मैजिस्ट्रेट कुमार सौरभ राज ने सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर धारा 144 तहत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने वाली जगह जिला प्रबंधकीय परिसर के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में 25 व 26 जनवरी को नो फ्लाई जोन घोषित किया है। इस समय दौरानसमागम वाली जगह के पांच किलोमीटर के दायरे में कैमरा ड्रोन,हथियारबंद व्यक्ति, पैरा ग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, गुब्बारे आदि उड़ाने पर पाबंदी होगी।

chat bot
आपका साथी