बूंदाबंदी से लुढ़का पारा, सूर्य देव ने किया ठीक

शनिवार की सुबह हलकी बूंदाबांदी व आसमान में छाए बादलों से चली शीत व बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं देर शाम 7 बजे शुरू बूंदाबांदी के बीच देर रात 9 बजे हलकी बारिश सुबह तक पड़ती रही। बारिश ने सूर्य देवता के दर्शन तो करवा दिए, लेकिन तापमान में भी गिरावट ला दी। नेशनल हाइवे पर 9 बजे तक विजिबिलिटी कम रही व वाहनों चालकों को मंजिल तक पहुंचने के लिए धीमी रफ्तार को अपनाना पड़ा। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे व आसमान साफ होने से पतंगबाजी भी खूब हुई, बेशक सुबह हवा का रूख ना होने के कारण बच्चों में निराशा देखने को मिली, लेकिन तेज धूप के साथ हवा चलने से बच्चों का लोहड़ी का त्योहार अच्छा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 04:10 PM (IST)
बूंदाबंदी से लुढ़का पारा, सूर्य देव ने किया ठीक
बूंदाबंदी से लुढ़का पारा, सूर्य देव ने किया ठीक

संवाद सूत्र, बरनाला : शनिवार की सुबह हलकी बूंदाबांदी व आसमान में छाए बादलों से चली शीत व बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं देर शाम 7 बजे शुरू बूंदाबांदी के बीच देर रात 9 बजे हलकी बारिश सुबह तक पड़ती रही। बारिश ने सूर्य देवता के दर्शन तो करवा दिए, लेकिन तापमान में भी गिरावट ला दी। नेशनल हाइवे पर 9 बजे तक विजिबिलिटी कम रही व वाहनों चालकों को मंजिल तक पहुंचने के लिए धीमी रफ्तार को अपनाना पड़ा। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे व आसमान साफ होने से पतंगबाजी भी खूब हुई, बेशक सुबह हवा का रूख ना होने के कारण बच्चों में निराशा देखने को मिली, लेकिन तेज धूप के साथ हवा चलने से बच्चों का लोहड़ी का त्योहार अच्छा रहा है। आसमान साफ होने से व्यापारियों को काम अच्छा चलने की उम्मीद जगी है। सुबह निकली तेज धूप से फिर से बाजारों में रौनक दिखाई दी, बाजारों में भीड़ उमड़ी रही। वहीं खेतीबाड़ी विभाग के ब्लॉक शैहना के अधिकारी जस¨वदर ¨सह बराड़ ने कहा कि कोहरा जहां गेहूं, छोले, जो व सरसों की फसल के लाभदायक है। वहीं आलू की फसल के लिए नुकसानदायक है। आलू की फसल को बचाने के लिए पानी लगाएं।

chat bot
आपका साथी