बिना मास्क बैठा था दुकानदार, आईटीओ ने चालान काटा, किसानों के विरोध के बाद चालान वापस

रेलवे स्टेशन के समक्ष एक स्वीट्स शाप पर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकान पर बैठकर मास्क नहीं लगाने के आरोप में दुकानदार का चालान कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 06:52 PM (IST)
बिना मास्क बैठा था दुकानदार, आईटीओ ने चालान काटा, किसानों के विरोध के बाद चालान वापस
बिना मास्क बैठा था दुकानदार, आईटीओ ने चालान काटा, किसानों के विरोध के बाद चालान वापस

जागरण संवाददाता, बरनाला

रेलवे स्टेशन के समक्ष एक स्वीट्स शाप पर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकान पर बैठकर मास्क नहीं लगाने के आरोप में दुकानदार का चालान कर दिया। किसान यूनियन को दुकानदार का चालान काटने पर पता चलने पर यूनियन नेताओं ने दुकान पर पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों के रोष को देखते हुए आईटीओ कपिल जिदल ने दुकानदार चालान वापस लेकर जुर्माने की राशि दुकानदार को वापस लौटा दी व वहां से रवाना हो गए।

मंगलवार को आईटीओ बरनाला कपिल जिदल ने अपनी टीम सहित शहर में थे। एक स्वीटस शाप के मालिक द्वारा मुंह पर मास्क न लगाने के चलते उन्होंने दुकान मालिक पुनीत निवासी बरनाला का एक हजार रुपये का चालान कर दिया। दुकानदार ने विरोध करते हुए इसकी सूचना कुछ ही दूरी पर लगे किसानों के पक्के रोष धरने में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं को दे दी। किसान यूनियन के नेताओं ने दुकान पर पहुंचकर पंजाब सरकार व जिला प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

किसान नेता करनैल सिंह, बलवंत सिंह, गुरनाम सिंह, कुलवंत सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी कोरोना की आड़ में अपने परिवार का पेट पालने वाले दुकानदारों के हजारों रुपये के चालान कर उन्हें आर्थिक तौर पर कमजोर कर रही है। किसानों के रोष को देखते हुए दुकानदार का किया चालान वापस लेना पड़ा।

chat bot
आपका साथी