सरकार सिंचाई के लिए नहरी पानी का करे ठोस प्रबंध : नैणेवाल

संवाद सूत्र, बरनाला : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने प्रदेश कमेटी के आहवान पर निर्वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 03:19 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:21 PM (IST)
सरकार सिंचाई के लिए नहरी पानी का करे ठोस प्रबंध : नैणेवाल
सरकार सिंचाई के लिए नहरी पानी का करे ठोस प्रबंध : नैणेवाल

संवाद सूत्र, बरनाला : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने प्रदेश कमेटी के आहवान पर निर्विघ्न पावरकाम सप्लाई लेने के लिए सैकड़ों किसान, युवक व महिलाओं ने एकत्र होकर डीसी कार्यालय समक्ष 9वें दिन रोष धरना दिया व अपनी मांगों को मनवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम डीसी बरनाला धर्मपाल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला प्रधान चमकौर ¨सह नैणेवाल, जिला महासचिव जरनैल ¨सह बदरा ने मांग कि 20 जून से पहले धान की बिजाई करने वाले, इसको वाहन आए अधिकारियों का शांतमय विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज फौजदारी केस रद्द किए जाएं। समुंदर की तरफ जा रहे दरिया वाले पानी को नहरी ¨सचाई के प्रयोग करने के लिए ठोस प्रबंध किए जाए। बारिश व बाढ़ का पानी धरती में रीचार्ज करने के ठोस प्रबंध किए जाएं। फैक्ट्रियों द्वारा बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद व प्रदूषित करने खिलाफ रोक लगाता फैक्ट्री एक्ट सख्ती से लागू किया जाएं व शहरी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लाएं जाएं। कम पानी की लागत वाली फसलें मक्की, बासमती, दाल वगैरा पमोट करने के लिए इनके लाभदायक रेट व पूरी खरीद की गारंटी के लिए जरुरत के बीजों का प्रबंधक करके पूरा तान लगाया जाए। बदलते फसल वाली उक्त नीति लागू करने में सरकार की नाकामी वाली सूरत में अगले वर्ष 10 जून से 16 घंटे पावरकाम सप्लाई दी जाएं। 17 प्रतिशत नमी की सख्त शर्त से दाने टूटने की समस्या का समाधान करने के लिए नमी 20 प्रतिशत किया जाएं व इस बार लेट लगाए धान की नमी 24 प्रतिशत की जाएं। पराली जलाने से फैलते प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रीन ट्रिब्यूनल व हाईकोर्ट की हिदायतों मुताबिक प्रबंध सरकार द्वारा किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी, कि अगर उनकी मांगों को लागू नहीं किया गया, तो संघर्ष को ओर तीव्र किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बुक्कण सद्दोवाल, सुखदेव भोतना, अमरजीत ¨सह, हरबंस ¨सह, हरजीत ¨सह, कुलजीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी