बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट शुरू करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 03:18 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 03:18 PM (IST)
बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

संवाद सहयोगी, बरनाला : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल में 21वां क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा के ग्राउंड में किया गया। इस वर्ष क्रिकेट टुर्नामेंट का मुख्य विषय 'स्थिर मन, सहज जीवन' है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट दो से 25 अप्रैल तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में देश के अनेक राज्यों जैसे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश इत्यादि से आए युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। जिनमें से 48 टीमें प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं।

बरनाला ब्रांच के संयोजक जीवन गोयल ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंभ बाबा हरदेव सिंह द्वारा बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में किया गया था। बाबा गुरबचन सिंह ने युवाओं की ऊर्जा को नया आयाम देने के लिए उन्हें सदैव खेलों के लिए प्रेरित किया, ताकि उनकी ऊर्जा को उपयुक्त दिशा देकर देश व समाज का सुंदर निर्माण तथा समुचित विकास किया जा सके। टूर्नामेंट के अवसर पर संत निरंकारी मंडल के गोबिद सिंह ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया।

chat bot
आपका साथी