भाकियू के नेतृत्व में किसानों ने पुतला फूंका

जागरण टीम बरनाला जिले में भाकियू सिद्धपूर द्वारा तपा हंडिआया धनौला महलकलां भदौड़ में पुतला पुॅंका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:08 AM (IST)
भाकियू के नेतृत्व में किसानों ने पुतला फूंका
भाकियू के नेतृत्व में किसानों ने पुतला फूंका

जागरण टीम, बरनाला : जिले में भाकियू सिद्धपूर द्वारा तपा, हंडिआया, धनौला, महलकलां, भदौड़ में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। जिला प्रधान रूप सिंह ढिलवां, बलौर सिंह, बूटा सिंह, हाकम सिंह, करनैल सिंह, साधु सिंह, बलवीर सिंह, मेजर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी खेती बिल पास करके खेती के धंधे को खत्म करने का फरमान जारी किया है। खेती बिल के चलते 25 सितंबर को संपूर्ण पंजाब बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें विभिन्न संगठनों के सदस्य केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करेंगे। 20 सितंबर को पाए खेती बिल को केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मौत का वारंट जारी कर दिया, जिससे जहां पहले किसान कर्ज के कारण मौत को गले लगा रहे है व अब केंद्र सरकार इस वारंट को जारी करके किसानों को गुलामी की मौत मरने देना चाहती है। किसानों को गुलाम बनाने व उनको खत्म करने के लिए किसान विरोधी बिल पास किए गए है। जिसमें निजी कंपनियों मालिकों के किसानों मुलाजिम बन जाएंगे और उनकी मेहनत का शोषण किया जाएगा। इसमें किसानों का एमएसपी, भंडारण व निजी कंपनियों के हाथों खेती देना चाहती है।

chat bot
आपका साथी