जिले में धूमधाम से मनाया होली का त्योहार

बरनाला जिले के विभिन्न जगहों पर होली मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 04:32 PM (IST)
जिले में धूमधाम से मनाया होली का त्योहार
जिले में धूमधाम से मनाया होली का त्योहार

जागरण टीम, बरनाला : जिले में आपसी प्रेम व रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाई गई। लोग वाट्सअप व फेसबुक पर अपने चहेतों को होली की शुभकामनाएं देने में विभिन्न प्रकार के फोटो व प्रेरणादायक मैसेज भेजने में जुटे रहे व पूरा दिन होली के मैसेज सोशल मीडिया पर चले।

होली पर्व पर युवाओं, महिलाओं व बच्चों ने अपने करीबियों, दोस्तों मित्रों के साथ रंग-बिरंगे हर्बल गुलाल से रंग लगाकर एक-दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देकर होली पर्व मनाया गया। इस अवसर पर नव-विवाहितों में रंग खेलने का विशेष उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बच्चे गली मोहल्लों में हाथों में पिचकारी लेकर व रंग के लिफाफे लेकर हैप्पी होली व आसमान में गुलाल उठा खेलने में जुटे रहे। इस तरह श्री कृष्णा पंचायती मंदिर, राही बस्ती बरनाला, सामाजिक समरसता मंच, प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी, सूर्यवंशी खत्री सभा, मारवाड़ी समाज, धानक समाज के सदस्यों सहित समूह शहर निवासियों व बच्चों ने होली खेली। शहर के विभिन्न बाजारों में ढोल की थाप पर नाचकर होली का गुलाल उड़ाया व खूब मस्ती से होली का पर्व मनाया।

होली के रंग, बाला जी के संग  

श्री हनुमत धाम रामबाग बरनाला में श्री बाला जी ट्रस्ट व रामबाग कमेटी के सहयोग से होली के रंग बाला जी के संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाला जी के भजनों व सुंदरकांड का पाठ करके श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस अवसर पर रंग बिरंगे रंगो व फूलों की होली खेली गई। इस अवसर प्रधान ज्ञान चंद उप्पली,भारत मोदी, चौधरी रामेश्वर रामू, रमेश कुमार, सतीश कुमार, राजिदर कुमार गोयल, नवीन वीनू, विमल जैन, अश्वनी कुमार, रवि चौहान आदि उपस्थित थे।

पुलिस प्रशासन द्वारा होली के पर्व को लेकर शहर के हर चौक चौराहों से लेकर गली मोहल्ले में नाकाबंदी करके सुरक्षा प्रबंध किए गए व पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया।

chat bot
आपका साथी