कोरोना काल के दौरान लगातार सेवाएं दे रहा विभाग:सिविल सर्जन

सेहत विभाग द्वारा कोरोना महामारी के संकट के दौरान लगातार सेवाएं दी जा रही हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:10 AM (IST)
कोरोना काल के दौरान लगातार सेवाएं दे रहा विभाग:सिविल सर्जन
कोरोना काल के दौरान लगातार सेवाएं दे रहा विभाग:सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता, बरनाला : सेहत विभाग द्वारा कोरोना महामारी के संकट के दौरान लगातार सेवाएं दी जा रही हैं, इसलिए जिला निवासी भी पूरे एहतियात इस्तेमाल करते हुए व हिदायतों की पालना करते हुए जिला प्रशासन और सेहत विभाग को सहयोग दें। यह बात सिविल सर्जन बरनाला डॉक्टर गुरिंदरबीर सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि जिला बरनाला में अन्य जिले के मुकाबले नए केस आने की दर बहुत कम है, परंतु कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना का सबसे बड़ा इलाज सावधानी हैं, इसलिए जिला निवासी शारीरिक दूरी का पालन करें, हाथों की सफाई करें व मास्क का प्रयोग करें, जिससे कोरोना को हराया जा सके।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कहर से बचने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाएं। इसको फैलने से रोकने के लिए किसी भी व्यक्ति को गले मिलने से परहेज किया जाएं, अगर किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है, तो मास्क लगाकर जाओ। घर आकर सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन के साथ धोएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना जरूरी काम से घर से व जिले से बाहर न जाएं। अगर खांसी, जुकाम व बुखार जैसे लक्षण दिखते है, तो सेहत विभाग के साथ संपर्क करे।

chat bot
आपका साथी