पंघूड़े में आई दो दिन की नवजात बच्ची

संवाद सूत्र, बरनाला : बुधवार को दोपहर सिविल अस्पताल बरनाला के पंघूड़ा में अज्ञात व्यक्ति दो दिन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 06:04 PM (IST)
पंघूड़े में आई दो दिन की नवजात बच्ची
पंघूड़े में आई दो दिन की नवजात बच्ची

संवाद सूत्र, बरनाला : बुधवार को दोपहर सिविल अस्पताल बरनाला के पंघूड़ा में अज्ञात व्यक्ति दो दिन की नवजात बच्ची को रख गया, जिसके बाद पंघूड़े में अलार्म के बाद जच्चा बच्चा अस्पताल से नर्स द्वारा बच्ची को उठा कर उसको प्राथमिक सहायता दी गई व मेडिकल जांच की गई।

पंघूड़े में आई बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई। शाम को एसडीएम बरनाला द्वारा लुधियाना के इंटरनेशनल फाउंडेशन संत गंगाराम भूरे वालों को पालन पोषण के लिए सौंप दी गई। इस अवसर पर एसडीएम बरनाला संदीप कुमार ने कहा कि इस फाउंडेशन द्वारा अब तक 400 नवजात बच्चों का पालन पोषण कर उन्हें जरूरतमंद परिवार को कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक गोद दिया जा चुका है, जिसमें 350 बच्चों को इंडिया व 50 के करीब बच्चों को विदेश में गोद दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संस्था द्वारा नवजात बच्चों को 60 दिन आश्रम में रख करके उसके बाद केंद्र में कमेटी के अधिकारियों से मान्यता के बाद कानूनी प्रक्रिया के बाद जरूरतमंद परिवार को गोद दिया जाएगा।

पंघूड़े में अब तक आ चुकी हैं 4 बच्चियां

एसएमओ बरनाला डॉक्टर जसवीर ¨सह औलख ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए पंघूड़े में अब तक चार बच्चियां आ चुकी है। जो भ्रूण हत्या जैसी घटनाओं को कम करने के लिए वरदान साबित हो रही है व नवजात बच्चों को धरती में अपना जीवन मिल रहा है व अपना जीवन जी रही है। उन्होने कहा कि शनिवार को भी रेलवे लाइनों से एक नवजात मिली थी, उसे भी फाउंडेशन को सौंपा गया है। उन्होने लोगों से अपील की है कि वह भ्रुण हत्या ना करें व बच्चियों को पंघूड़े में डाले, हम इसका पालन पोषण करके जरूरतमंद परिवार को सौंपेगे, जहां उनका अच्छे से पालन पोषण होगा।

chat bot
आपका साथी