किस्त के लिए लोगों को किया जा रहा परेशान

हंडिआया बरनाला किस्त के लिए बैंकों वाले भी लोगों को किश्तों के लिए तंग परेशान करने लग गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 03:25 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 03:25 PM (IST)
किस्त के लिए लोगों को किया जा रहा परेशान
किस्त के लिए लोगों को किया जा रहा परेशान

संवाद सूत्र, हंडिआया, बरनाला :

कोरोना कहर ने जनजीवन अस्त व्यस्त तो कर ही दिया है, वहीं अब बैंकों वाले भी लोगों को किश्तों के लिए परेशान करने लग गए हैं। हंडिआया के अमनदीप कौर, वीरपाल कौर, चरनजीत कौर, कलविदर कौर आदि ने कहा कि सरकार कह रही है कि तालाबंदी के चलते किस्तें भरने की कोई जरूरत नहीं है। जबकि छोटी कंपनियां व छोटे बैंक के कर्मचारी उनको बार बार फोन करके किश्तें भरने के लिए मजबूर कर रहे हैं। हम किश्तें कहां से भरें ना तो हमारे पास कोई काम है, पचास दिन से उपर हो गया है हम घर पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि हमारा गरीबों का कर्ज भी माफ किया जाए। इस अवसर पर कुलदीप कौर, जसवीर कौर, कर्मजीत कौर, कुलविदर कौर, मनजीत कौर, बलजीत कौर, हरप्रीत कौर, सर्बजीत कौर, परमजीत कौर, राम कौर, संदीप कौर, अमरजीत कौर, रानी कौर, राज कौर, रानी कौर, हरप्रीत कौर उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी