पर्यावरण चौक में पांच साल बाद फिर से चालू हुआ फव्वारा

बरनाला जिला प्रशासन द्वारा कचहरी चौक में लगे फव्वारा बंद होने के बाद अब फिर से चौक की दोनों तरफ नए फव्वारा का निर्माण करवाएं गए है जिसका शुक्रवार को डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका द्वारा उद्धयाटन करके चालू किया गया। इस अवसर पर जिला इंडस्ट्री चैंबर के प्रधान विजय गर्ग उपस्थित हुए। फव्वारा में रात के समय रंग बिरंगी लाईटें व पानी की बौछार राहगीरों को आर्कषित करती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:10 AM (IST)
पर्यावरण चौक में पांच साल बाद फिर से चालू हुआ फव्वारा
पर्यावरण चौक में पांच साल बाद फिर से चालू हुआ फव्वारा

संवाद सहयोगी, बरनाला : जिला प्रशासन द्वारा कचहरी चौक में लगे फव्वारा बंद होने के बाद अब फिर से चौक की दोनों तरफ नए फव्वारा का निर्माण करवाएं गए है, जिसका शुक्रवार को डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने उद्धाटन किया।

फव्वारा में रात के समय रंग बिरंगी लाइटें व पानी की बौछार राहगीरों को आर्कषित करती है। जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार की मुहिम हरियावल लहर को जन-जन तक पहुंचाने व लोगों को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने के लिए कचहरी चौक आरओबी के नीचे जिला इंडस्ट्री चैंबर व मास्टर माइंड कैंपस के सहयोग से करीब 3 लाख की लागत से ग्रीन बैल्ट बनाई गई है। ग्रीन बैल्ट में हरी भरी घास व रंग बिरंगे पौधे बड़े हो अब पर्यावरण संभाल का संदेश दे रहे है। इसके साथ ही वहां पर बॉल पेटिग करवाई गई है, जिसमें पर्यावरण की संभाल का संदेश दिया गया है। डीसी बरनाला ने कहा कि लोगों को पर्यावरण के तहत जागरूक किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत जिला प्रशासन द्वारा खुद अपने स्तर पर की गई है। ताकि लोग हरियाली को अपनाएं।

chat bot
आपका साथी