40 डिग्री तापमान में पांच दिन से अध्यापिकाएं टंकी डटीं

संवाद सूत्र बरनाला आइटीआइ चौक में स्थित वाटर सप्लाई आफिस की पानी वाली टंकी पर चढीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 06:05 PM (IST)
40 डिग्री तापमान में पांच दिन से अध्यापिकाएं टंकी डटीं
40 डिग्री तापमान में पांच दिन से अध्यापिकाएं टंकी डटीं

संवाद सूत्र, बरनाला : आइटीआइ चौक में स्थित वाटर सप्लाई आफिस की पानी वाली टंकी पर सोमवार दोपहर एक बजे इंसाफ के लिए चढ़ी बाबा गांधा सिंह पब्लिक स्कूल की महिला टीचर 5वें दिन भी 40 डिग्री तापमान में डटी रही। महिला अध्यापकों ने कहा कि जब तक उनको इंसाफ नहीं मिलता वह ऐसे ही संघर्ष करती रहेंगी। महिला टीचर सीमा मित्तल दो बार टंकी पर बैठे बैठे गर्मी के कारण बेहोश हो चुकी हैं। अध्यापक अमरजीत कौर की भी वीरवार को हालत खराब हो गई थी, जिनको सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत ठीक होते ही अध्यापक फिर से टंकी पर आकर इंसाफ के लिए बैठ गई हैं। उन्होंने कहा कि वह टंकी से तब उतरेंगी जब प्रिसिपल आकर उनसे माफी मांगेगा। बताते चलें कि अध्यापकों के पक्ष में कई संगठन भी उतर चुके हैं जो उनके साथ ही धरने पर डटे हुए हैं। इस अवसर पर परमजीत गिल, रविदर कौर, गुरअमृतपाल कौर, तरनजीत कौर, सुखदीप बाठ, प्रभजीत कौर, लखवीर कौर, सुनीता रानी, आशा, सर्बजीत कौर, राजपाल कौर आदि मौजूद थे।

डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ ने कहा कि यह केस सिविल प्रशासन यानि एसडीएम साहिब देख रहे हैं, आप उनसे बात करके पता कर लें कि क्या हुआ है इस मामले का। डीईओ सर्बजीत सिंह तूर ने कहा कि इसमें मामले से उनका कोई संबंध नहीं है, महिला टीचरों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही हैं व महिला टीचरों ने कोर्ट में केस दायर किया हुआ है, जो कोर्ट का फैसला होगा उनको दोनो पक्षों को मानना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी