किसानों ने गांव खुड्डीकलां से गुजरती रेललाइन को जाम किया

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को बीकेयू एकता उगराहां ने लखीमपुर घटना में जान गंवाने वाले किसानों के पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर गांव खुड्डी कलां से गुजरती रेल लाइन को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जाम किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:14 PM (IST)
किसानों ने गांव खुड्डीकलां से गुजरती रेललाइन को जाम  किया
किसानों ने गांव खुड्डीकलां से गुजरती रेललाइन को जाम किया

संवाद सहयोगी, बरनाला

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को बीकेयू एकता उगराहां ने लखीमपुर घटना में जान गंवाने वाले किसानों के पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर गांव खुड्डी कलां से गुजरती रेल लाइन को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जाम किया गया। सैकड़ों की संख्या में हाजिर किसान पुरुषों व महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए देश को कारपोरेट घरानों के हवाले करने की सख्त शब्दों में निदा की।

वक्ताओं ने कृषि कानून रद करने, लखमीपुर घटना के आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को तुरंत बर्खास्त करने, फसलों के कम से कम एमएसपी की सरकारी दाम व खरीद की सरकारी गारंटी देने, पराली जलाने पर होने वाला जुर्माना एक करोड़ व पांच वर्ष की सजा का कानून रद करने, धान खरीद के लिए लगाई सख्त शर्तें कम करने, गांव बादल में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की कोठी का घेराव करके बैठी पांच जिलों के नरमा पीड़ित किसानों को नरमे के मुआवजा देने की मांग को बिना शर्त मंजूर करने की मांग करते कहा कि यदि मांगों को पूरा न किया गया तो बरनाला से भी किसान बादल गांव की तरफ कूच करेंगे। हरदीप सिंह, चमकौर सिंह, दर्शन सिंह, बुक्कण सिंह, भगत सिंह, जरनैल सिंह, कृष्ण सिंह, बलदेव सिंह, सुखदेव सिंह, दर्शन सिंह, गुरनाम सिंह, नाहर सिंह, बलविदर सिंह, करनैल सिंह, सुखदेव कौर, बिदरपाल कौर, अमरजीत कौर, राज कौर, अमरजीत कौर, संदीप कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी