जरूरतमंद तक नहीं पहुंच रहे तन ढकने के लिए रखे गए कपड़े

बरनाला जिला प्रशासन की तरफ से जरूरतमंद लोगों को तन ढकने के लिए साफ कपड़ा मुहैया करवाए जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:13 AM (IST)
जरूरतमंद तक नहीं पहुंच रहे तन ढकने के लिए रखे गए कपड़े
जरूरतमंद तक नहीं पहुंच रहे तन ढकने के लिए रखे गए कपड़े

संवाद सहयोगी, बरनाला :

जिला प्रशासन की तरफ से जरूरतमंद लोगों को तन ढकने के लिए साफ कपड़ा मुहैया करवाने के लिए वर्ष 2017 में शहर के लोगों के सहयोग से नेहरू चौक बरनाला में चैरिटी चौक शुरू किया गया था, जिसका मकसद वहां पर शहर वासियों द्वारा दिया पुराना कपड़ा इकट्ठा कर जरूरतमंदो में बांटना था, परंतु उसकी सही तरीके से संभाल नहीं होने के कारण फेल हो गया। जिला प्रशासन द्वारा चैरिटी चौक में आने वाले कपड़े को साफ करके उसको जरूरतमंदों में बांटने व संभाल की जिम्मेदारी रेड क्रास की लगाई गई थी, जिसके तहत वहां पर नो प्रॉफिट नो लोस पर कपड़ा बेचने के लिए चैरिटी शॉप भी खोली गई, जो प्रतिदिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक खुलती है। परंतु जिला प्रशासन द्वारा उक्त चौक की संभाल नहीं करने के कारण वहां पर शहर वासियों द्वारा दिया जा रहा पुराना साफ कपड़ा खराब हो रहा है। बारिश से बचाव का नहीं है प्रबंध

चैरिटी चौक में रखे गए बक्से में बारिश से बचाव को किसी भी प्रकार का प्रबंध नहीं होने के कारण अकसर बारिश में कपड़ा भीग जाता है, जिसमें बाद में जीव पैदा हो बीमारी फैलाते है। तो वहीं चौक के आगे रखा बक्सा धीरे-धीरे एक किनारे रख दिया गया है, जिससे कपड़ा रखने आने वाले शहर वासी चौक में ही कपड़ा रख कर चले जाते हैं व उसे आस-पास स्टेशन पर रहने वाले बेसहारा प्रतिदिन बदल खराब करके फेंक चले जाते हैं।

chat bot
आपका साथी