तीन गांवों के लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन के चेक वितरित

पंजाब सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 06:20 PM (IST)
तीन गांवों के लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन के चेक वितरित
तीन गांवों के लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन के चेक वितरित

संवाद सहयोगी, बरनाला

पंजाब सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये कर दी गई है। इसके लाभार्थियों को चेक वितरित करने की शुरुआत मंगलवार को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा वर्चुअल समागम के दौरान की गई।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पहले पेंशन 500 से बढ़ाकर 750 व अब 1500 रुपये कर दी गई है, जो लाभार्थियों के सीधा बैंक खातों में डालने की व्यवस्था की गई है। राज्य में 27 लाख लाभार्थी इसका लाभ ले रहे हैं व यह रकम 400 करोड़ रुपये प्रतिमाह बनती है। उन्होंने लाभार्थियों को बढ़ी पेंशन देने की शुरुआत चैक वितरण करके की। सामाजिक सुरक्षा स्त्री व बाल विकास मंत्री पंजाब अरूणा चौधरी भी हाजिर थी।

इस उपरांत जिला स्तरीय पेंशन वितरण समागम जिला प्रबंधकीय परिसर में किया गया। मुख्य मेहमान के तौर पर सीनियर कांग्रेसी नेता केवल सिंह ढिल्लों पहुंचे। डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका भी हाजिर थे। केवल ढिल्लों ने कहा कि पेंशन दोगुना होने से जरूरतमंदों को राहत मिलेगी। जिले में 67,191 लाभार्थियों की पेंशन 750 से बढ़ाकर 1500 कर दी गई है व यह रकम 10.07 करोड़ रुपये बनती है। इस दौरान गांव ठुल्लीवाल, सद्दोवाल व मौड़ मकसूदां के 80 के करीब लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपये की राशि के चेक दिए गए। सहायक कमिश्नर देवदर्शदीप सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर डा. तेआवासप्रीत कौर, सीडीपीओ रतिदरपाल कौर, बीडीपीओ सुखदीप सिंह, बीडीपीओ महल कलां भूषण कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी