लोकतांत्रिक किसान सभा ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

महल कलां बरनाला जमहूरी किसान सभा पंजाब की प्रदेश कमेटी के आहवान पर जिला बरनाला इकाई द्वारा यूनियन के जिला प्रधान गुरदेव सिंह महल खुर्द के नेतृत्व में किसानों द्वारा अनाज मंडी महल कलां में केंद्र व राज्य सरकार की लोक मारु नीतियां खिलाफ रोष मार्च निकाल सब तहसील महल कलां में रोष धरना दिया। इस अवसर पर लोकतांत्रिक किसान यूनियन के प्रदेश सचिव मलकीत सिंह वजीदके जिला प्रधान गुरदेव सिंह महल खुर्द जिला महासचिव यशपाल सिंह महल कलां ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियां कारण कृषि का धंधा लगातार घाटे की तरफ जा रहा है व किसान आर्थिक तौर पर लगातार कमजोर होने के कारण सुसाइड करने के लिए मजबूर हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 05:30 PM (IST)
लोकतांत्रिक किसान सभा ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
लोकतांत्रिक किसान सभा ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र महलकलां, बरनाला : जमहूरी किसान सभा पंजाब की प्रदेश कमेटी के आहवान पर जिला बरनाला इकाई द्वारा यूनियन के जिला प्रधान गुरदेव सिंह महल खुर्द के नेतृत्व में किसानों द्वारा अनाज मंडी महलकलां में केंद्र व राज्य सरकार की लोक मारू नीतियों के खिलाफ रोष मार्च निकाल सब तहसील महलकलां में रोष धरना दिया। इस अवसर पर लोकतांत्रिक किसान यूनियन के प्रदेश सचिव मलकीत सिंह वजीदके, जिला प्रधान गुरदेव सिंह महल खुर्द, जिला महासचिव यशपाल सिंह महलकलां ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियां कारण कृषि का धंधा लगातार घाटे की तरफ जा रहा है व किसान आर्थिक तौर पर लगातार कमजोर होने के कारण सुसाइड करने के लिए मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव दौरान देश किसानों के साथ फसलों के भाव डॉ. स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार लागू करें व कैप्टन सरकार द्वारा किसानों के सिर चढ़े सभी कर्जे माफ करने के वायदे करके अपनी सरकार बनाईं थी, परन्तु सत्ता पर काबिज होने से किसानों के साथ किए वायदे पूरे करने से मुकर चुके हैं। उन्होंने मांग की कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएं, फसलों के भाव सूचक अंक के साथ जोड़े जाएं, गन्ना मिलों द्वारा गन्ने की अदायगी जारी की जाएं, बेसहार पशुओं की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए, कृषि क्षेत्र को बिजली की सप्लाई जरूरत के अनुसार दी जाएं।

इस अवसर पर सब तहसील महल कलां के नायब तहसीलदार द्वारा विशेष तौर पर भेजे कर्मचारी हरप्रीत सिंह व कुलबीर सिंह चंदन को किसान नेता द्वारा किसानों की मारू मांगों की प्राप्ती के लिए ज्ञापन दिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसानों की मांगों संबंधी ज्ञापन डीसी बरनाला द्वारा प्रदेश सरकार तक भेजा जाएगा। इस अवसर पर किसान बलदेव सिंह औजला, हरबंस सिंह महल कलां, गुरदेव सिंह सहजड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी