ड्रेन को गंदा करने में फंड का 'ब्रेन'

जिले के ब्लॉक शैहणा के गांव से गुजरती शैहणा-विधाते ड्रेन की सफाई नहीं होने से परेशान किसानों ने इसकी सफाई करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 06:37 AM (IST)
ड्रेन को गंदा करने में फंड का 'ब्रेन'
ड्रेन को गंदा करने में फंड का 'ब्रेन'

जागरण संवाददाता, बरनाला : जिले के ब्लॉक शैहणा के गांव से गुजरती शैहणा-विधाते ड्रेन की सफाई नहीं होने से परेशान किसानों ने इसकी सफाई करने की मांग की है। गांव बुर्ज फतेहगढ़, टल्लेवाल, बल्लोके, चूंघ, विधाता के किसानों के लिए बारिश के मौसम में ड्रेन का पानी ओवरफ्लो होकर फसलों के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। गांव के लोग हर वर्ष ड्रेनों की सफाई की मांग करते हैं, परन्तु हर बार ड्रेनज विभाग द्वारा फंड की कमी का कहकर पल्ला झाड़ लेता है। जब दैनिक जागरण की टीम ने उक्त ड्रेन का दौरा किया तो देखा कि सफाई नहीं होने के कारण वहां पर घास व बूटी उगी होने के कारण पानी निकासी के लिए जगह नजर नहीं आ रही। जिला प्रशासन व ड्रेनज विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ड्रेनों में पसरी गंदगी बाढ़ को निमंत्रण दे रही है, क्योंकि पानी के बहाव के लिए रास्ता नहीं होने के कारण ही पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में दाखिल होता है। वहीं इस संबंधी किसान नेता लखवीर सिंह, दर्शन सिंह, मेवा सिंह ने कहा कि ड्रेन की सफाई नहीं होने के कारण किसानों को वित्तीय नुकसान बर्दाशत करना पड़ता है, क्योंकि पानी में फसल डूब जाती है। दूसरी ओर ड्रेन विभाग के जेई हरदीप सिंह ने इस बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दिया। वह उक्त मसले को उलझाने की कोशिश करते रहे। इसी तरह उन्होंने एक्सईएन व एसडीओ का फोन नंबर देना भी उचित नहीं समझा।

chat bot
आपका साथी