अनुसूचित वर्ग ने काले झंडे दिखा विरोध

संवाद सूत्र, बरनाला : जहां एक तरफ भारत आजादी का जश्न मना रहा था वही बुधवार को अनुसूचित वग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 03:39 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 03:39 PM (IST)
अनुसूचित वर्ग ने काले झंडे दिखा विरोध
अनुसूचित वर्ग ने काले झंडे दिखा विरोध

संवाद सूत्र, बरनाला : जहां एक तरफ भारत आजादी का जश्न मना रहा था वही बुधवार को अनुसूचित वर्ग की ओर से एकजुट होकर मौजूदा सरकारों द्वारा विगत दिनों दिल्ली में 9-7-2018 को संविधान की बेअदबी का आरोप लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर 21 सदस्यीय कमेटी दलित मंच के सदस्य प्रोफेसर गुरबख्श ¨सह ने बताया कि वह देश में किसी को भी संविधान की बेदअदबी नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि संविधान के रचैता बाबा साहिब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की हम किसी भी कीमत पर छेड़छाड़ बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार आरएसएस व ¨हदूवादी संगठनों के इशारों पर संविधान से किसी भी तरह की मनमानी ना करें नहीं तो पूरे पर देश में जो भी अप्रिय घटित होगा, उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस रोष रैली में सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित वर्ग की विशाल के रैली दौरान रेलवे स्टेशन से वाल्मीकि चौक पर काले झंडे लेकर तख्त बदल दो, ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो, संविधान की बेअदबी करने वालों को फांसी दो फांसी दो, काले अंग्रेज मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए पैदल मार्च बाल्मीकि चौंक तक किया। इस अवसर पर पार्षद विनोद चौबर, पार्षद जगराज, पार्षद हैप्पी, व्यापार मंडल के प्रधान नैब ¨सह काला, गुलशन कुमार, गुरमेल मिंटू, मास्टर प्यारा ¨सह, सोहन ¨सह सोनी, राजेंद्र ¨सह, हरभजन ¨सह एमसी, राहुल कुमार, अवतार ¨सह, बलजीत, सोनू कुमार, मंगत ¨सह, मास्टर जसवंत ¨सह राय, मास्टर लक्ष्मण ¨सह, गुरमीत ¨सह सहोता, इंद्रजीत ¨सह, मास्टर साधु ¨सह के अलावा अनुसूचित वर्ग के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी