मजदूरों ने सरकार की अर्थी जलाकर किया प्रदर्शन

जिले के गांव धनेर में मनरेगा मजदूरों ने मांगों को मनवाने के लिए रोष मार्च निकालकर सरकार की अर्थी जलाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 10:33 PM (IST)
मजदूरों ने सरकार की अर्थी जलाकर किया प्रदर्शन
मजदूरों ने सरकार की अर्थी जलाकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बरनाला : जिले के गांव धनेर में मनरेगा मजदूरों ने मांगों को मनवाने के लिए रोष मार्च निकालकर सरकार की अर्थी जलाई व नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर देहाती मजदूर सभा के जिला महासचिव भोला सिंह कलालमाजरा ने कहा कि सरकार द्वारा मजदूरों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। त्योहारों के दिन में मजदूरों को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने मांग की कि मजदूरों को पूरा वर्ष काम, पांच लाख का सेहत बीमा और देहाड़ी में विस्तार किया जाए। यदि इन मांगों को जल्द पूरा न किया तो वह संघर्ष को तीव्र करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर सरपंच भजन सिंह धनेर, अमर सिंह, करनैल सिंह, मोहन सिंह, बलवीर सिंह, सुच्चा सिंह, बलबीर कौर, करनैल कौर, गुरनाम कौर, हरबंस कौर, नछत्तर कौर, कर्मजीत कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी