सभी तक पहुंचाया जा रहा भलाई स्कीमों का लाभ : करण ढिल्लों

सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए लगातार प्राया किया जा रहा है। संवाद सहयोगी बरनाला जिले में जरूरतमंद व योग्य लाभार्थियों को भलाई स्कीमों का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:11 PM (IST)
सभी तक पहुंचाया जा रहा भलाई स्कीमों का लाभ : करण ढिल्लों
सभी तक पहुंचाया जा रहा भलाई स्कीमों का लाभ : करण ढिल्लों

फोटो: 16

संवाद सहयोगी, बरनाला :

जिले में जरूरतमंद व योग्य लाभार्थियों को भलाई स्कीमों का लाभ जमीनी स्तर पर मुहैया करवाया जा रहा है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 42,46,900 रुपये की मंजूरी देकर लाभार्थियों को पेंशन मुहैया करवाई गई है।

इस बारे में जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन करण ढिल्लों ने बताया कि सरकार की स्कीमों के तहत बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों को समय-समय पर मुहैया करवाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें आर्थिक मदद दी जा सके। इंद्रा गांधी नेशनल बुढ़ापा पेंशन स्कीम तहत जनवरी से मार्च 2021 तक जनरल वर्ग के 2745 व एससी वर्ग के 1826 लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति माह के हिसाब से करीब 27 लाख रुपये पेंशन के तौर पर मुहैया करवाए गए हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु के 397 जनरल वर्ग के लाभार्थियों को 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से 3.97 लाख रुपये व एससी वर्ग के 302 लाभार्थियों को 4.53 लाख रुपये पेंशन के तौर पर मुहैया करवाए गए हैं। इसी तरह इंद्रा गांधी नेशनल विधवा पेंशन स्कीम तहत 80 वर्ष से नीचे आयु वर्ग के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रतिमाह के तौर पर जनवरी से मार्च 2021 तक जनरल वर्ग के 399 लाभार्थियों व एससी श्रेणी के 243 लाभार्थियों को 5.77 लाख रुपये पेंशन के तौर पर मुहैया करवाए गए हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सात जनरल वर्ग व छह एससी वर्ग के लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह के तौर पर 19,500 रुपये पेंशन मुहैया करवाई गई है। इसी तरह इंद्रा गांधी दिव्यांग स्कीम के तहत 57 हजार रुपये की राशि 60 लाभार्थियों को मुहैया करवाई गई है। यह राशि जनरल वर्ग के 32 लाभार्थियों व एससी वर्ग के 28 लाभार्थियों को मुहैया करवाई गई है।

chat bot
आपका साथी