नशा छोड़ने की दवा नहीं मिलने पर संगरूर-बरनाला रोड पर बैठे पीड़ित, पुलिस आई तो कुछ सेकेंड में सड़क कर दी खाली

नशा छोड़ने की अस्पताल से दवा नहीं मिलने के कारण पीड़ितों ने सोमवार को संगरूर-बरनाला रोड पर यातायात जाम करके पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 03:12 AM (IST)
नशा छोड़ने की दवा नहीं मिलने पर संगरूर-बरनाला रोड पर बैठे पीड़ित, पुलिस आई तो कुछ सेकेंड में सड़क कर दी खाली
नशा छोड़ने की दवा नहीं मिलने पर संगरूर-बरनाला रोड पर बैठे पीड़ित, पुलिस आई तो कुछ सेकेंड में सड़क कर दी खाली

संवाद सूत्र, धनौला (बरनाला) : नशा छोड़ने की अस्पताल से दवा नहीं मिलने के कारण पीड़ितों ने सोमवार को संगरूर-बरनाला रोड पर यातायात जाम करके पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान धरनाकारियों ने रोष जाहिर करते कहा कि रविवार से सरकारी अस्पताल से दवा नहीं मिल रही। इसके कारण शरीर में कमजोरी आ रही है और दवा के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इसके चलते बीते दिन अस्पताल स्टाफ को भी दिक्कत बताई, लेकिन कोई हल नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि दवा खाकर वह पहले काम पर चले जाते थे, लेकिन अब यह नहीं मिलने के कारण काम करने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल से प्रतिदिन दवा दी जाती है, जिसके लिए वहां हर रोज जाना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग करते कहा कि एक सप्ताह की दवाई दी जाए। वहीं जैसे ही नशा छोड़ने वालों ने सड़क पर धरना शुरू किया तो थाना धनौला के प्रभारी कुलदीप सिंह टीम समेत वहां पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही नशा छोड़ने वाले व्यक्ति भागने लगे व सड़क कुछ मिनट में ही खाली हो गई। इसके चलते वाहन चालकों को काफी राहत मिली, क्योंकि जाम लगने से वह परेशान थे। दूसरी ओर, एसएमओ डा. सतवंत सिंह औजला ने कहा कि सरकारी निर्देशों के अनुसार नशा छोड़ने वालों को प्रतिदिन दवाई दी जाती है। सोमवार को सरकारी छुट्टी होने के चलते दवा देने का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रखा गया था। इसके बाद आने वालों को दवा नहीं मिली जिसके कारण उन्होंने धरना शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी