बरनाला के सरकारी स्कूल में बस के नीचे आने से 11वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, चालक पर केस दर्ज

गांव पक्खों कलां निवासी 17 वर्षीय ग्यारवीं कक्षा का छात्र जगदीप सिंह बुधवार सुबह 9 बजे अपने गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए गया। स्कूल में एंट्री करते समय वह बैक हो रही बस की चपेट में आ गया।

By Hemant KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Nov 2022 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 09 Nov 2022 10:26 PM (IST)
बरनाला के सरकारी स्कूल में बस के नीचे आने से 11वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, चालक पर केस दर्ज
जगदीप की मौत के बाद उसकी मां को संतावना देते गांव निवासी।

दशर्न तनेजा, तपा (बरनाला)। जिले के गांव पक्खों कलां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार सुबह 9 बजे स्कूल में दाखिल होते समय एक 17 वर्षीय छात्र की स्कूल बस के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने स्कूल बस के ड्राईवर पर केस दर्ज करके मृतक के शव का मोस्ट मार्टम करवाने के लिए शव को सिविल अस्पताल बरनाला के शव ग्रह में रखवा दिया हैं।

थाना रूड़ेके कलां के प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि गांव पक्खों कलां निवासी 17 वर्षीय ग्यारवीं कक्षा का छात्र जगदीप सिंह बुधवार सुबह 9 बजे अपने गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए गया। जब वह स्कूल में दाखिल हुआ तो स्कूल में लगी एक स्कूल बस नंबर पीबी-11-जैड-1582, जिसे ड्राइवर बैक कर रहा था, उसकी चपेट में जगदीप सिंह आ गया। गंभीर रूप से घायल जगदीप को तुरंत सिविल अस्पताल बरनाला में ड्राइवर द्वारा ही लाया जहां पर उसकी मौत हो गई।

इसके बाद स्कूल वैन का ड्राइवर छात्र की मौत की खबर सुनकर वहां से फरार हो गया। प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्कूल में पहुंच कर बस को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिवार वालों के बयान पर बस चालक पर केस दर्ज करके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - खंभे से टकराई बेकाबू कार, दो घायल

संवाद सूत्र, बरनालाकस्बा भदौड़के मझूके रोड़ पर विगत रात्रि एक बेकाबू कार बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर से कस्बा भदौड़ की बिजली बंद हो गई, जो लगभग 15 घंटे तक बाधित रही।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कोई जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।

दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।जानकारी अनुसार विगत देर रात्रि बब्बू सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी भदौड़ अपने एक दोस्त के साथ कार में सवार होकर घर जा रहा रहा था व शनि देव मंदिर के पास उनकी कार बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई। बुधवार सुबह भदौड़ ग्रिड के एसडीओ लखवीर सिंह ने अपनी टीम सहित पहुंचकर सप्लाई चालू करवाई।

chat bot
आपका साथी