अनुरीत कौर व मनमीत सिंह की मुफ्त सर्जरी करवाई

बरनाला सिविल अस्पताल तपा बेशक कभी डॉक्टरों की कमी कभी दवाईओं की कमी पूरी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:13 AM (IST)
अनुरीत कौर व मनमीत सिंह की मुफ्त सर्जरी करवाई
अनुरीत कौर व मनमीत सिंह की मुफ्त सर्जरी करवाई

संवाद सहयोगी, तपा, बरनाला : सिविल अस्पताल तपा बेशक कभी डॉक्टरों की कमी, कभी दवाइयों की तो कभी अन्य कमियों के कारण हमेशा सुर्खियों रहता है, इसके बावजूद अस्पताल के अधीन काम करते विभिन्न विग व मुलाजिम पूरी लगन व समर्पण भावना के साथ लोक सेवा को अपना फर्ज समझते हुए अपनी ड्यूटी तनदेही के साथ निभा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को आरबीएसके विग पूरी मुस्तैदी के साथ अपना फर्ज निभाए, जहां सरकार व सेहत विभाग द्वारा दी सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने केलिए तत्पर है, वहीं इंसानियत के प्रति भी अपना फर्ज निभा रहा है।

आरबीएसके टीम इंचार्ज डॉक्टर रेनू बाला ने बताया कि एसएमओ के दिशा निर्देशों व विगत दिनों क्षेत्र के दो बच्चों अनुरीत कौर साव एक साल, पुत्री करमजीत सिंह निवासी गांव मौड़ नाभा व मनमीत सिंह साढ़े पास साल पुत्र बूटा सिंह गांव संतपुरा मोड़ जिनके दिल में छेद था, को आरबीएसके की टीम ने आंगनवाड़ी सेंटर पहुंच कर मिला गया व उनके अभिभावकों को समझाया कि आरबीएसके के अधीन सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी में पढ़ते बच्चों की 30 बीमारियों का फ्री इलाज किया जाता है, उनके माता पिता की सहमति के साथ उक्त दोनों बच्चों को उनकी टीम द्वारा फोर्टिस अस्पताल मोहाली रैफर किया गया, जहां विगत दिनों बच्चों की सफल सर्जरी आरबीएसके के अधीन बिल्कुल फ्री हुई। उन्होंने बताया कि सर्जरी उपरांत उनकी टीम द्वारा बच्चों के घर जाकर उन को मिला गया, दोनों बच्चे अब पूरी तरह तंदरुस्त हैं व उनके माता पिता खुश व संतुष्ट हैं।

chat bot
आपका साथी