अधिक बिल भेजने पर पावरकॉम के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

मजदूर अधिकार आंदोलन व सीपीएमएल रेड स्टार पार्टी ने पावरकॉम के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:11 AM (IST)
अधिक बिल भेजने पर पावरकॉम के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
अधिक बिल भेजने पर पावरकॉम के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

संवाद सूत्र, बरनाला : मजदूर अधिकार आंदोलन व सीपीएमएल रेड स्टार पार्टी ने पावरकॉम के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। यूनियन के नेता जगदीप रामगढ़, हरप्रीत कौर,रानी कौर, गगनदीप कौर व संदीप कौर ने कहा कि एक तो कोरोना वायरस के कारण सभी कामकाज ठप्प है, लेकिन दूसरी तरफ पावरकॉम ने ज्यादा राशी वाले बिजली के बिल भेजकर उन पर और बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकार जरूरतमंद लोगों के बिजली के बिल माफ करने की बात कह रही है, लेकिन इसके बावजूद भी पावरकॉम ने बड़ी संख्या में ज्यादा राशी वाले बिजली के बिल भेज दिए हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार लोगों से झूठ बोलकर उनको गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को भेजे गए बिजली के बिलों पर फिर से विचार किया जाए, अगर पावरकॉम ने ऐसा नहीं किया तो वह तीखा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी