कोरोना वैक्सीन के बाद अब फतेह किट में भी घोटाला : आप

पंजाब सरकार के कोरोना वैक्सीन घोटाले के बाद अब पंजाब सरकार के विरेाध में कांफ्रेंस की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 03:07 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 03:07 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन के बाद अब फतेह किट में भी घोटाला : आप
कोरोना वैक्सीन के बाद अब फतेह किट में भी घोटाला : आप

जागरण संवाददाता, बरनाला : पंजाब सरकार के कोरोना वैक्सीन घोटाले के बाद अब पंजाब सरकार द्वारा कोरोना मरीजों को फतेह किट देने का वादा किया गया था। उसमें बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है। यह आरोप आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरदीप सिंह बाठ ने पत्रकारों से कही।

उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि पंजाब सरकार पहले 837.76 रुपये में फतेह किट की खरीद करती है व फिर तीन अप्रैल 2021 को 16,668 कोविड-19 किटें 940 रुपये के हिसाब से खरीदी गई है। इसके बाद 20 अप्रैल 2021 को दूसरा टेंडर निकाला गया। जिसमें एक किट की कीमत 1226 रुपये लगाई गई। सरकार ने ग्रेड वे नामक कंपनी को 50 हजार किटों का टेंडर दिया। हैरानी की बात यह है कि इस कंपनी के पास मेडिकल का लाइसेंस भी नहीं है। फिर सात मई को तीसरा टेंडर लगाया गया। जिसमें डेट लाख किटों के लिए 1338 रुपये प्रति किट कीमत रखी गई है। जब पहली किश्त के टेंडर पर कम कीमत में फतेह किट तैयार हो रही थी व यह किट 180 दिनों तक योग्य थी तो दूसरा व तीसरा टेंडर क्यों लाया गया। इससे साफ होता है कि सरकार की नीयत में बेईमानी है व कैप्टन अमरिदर सिंह भी लोगों को दी जाने वाली सरकारी सेवाओं में घपले करके प्रधानमंत्री मोदी की आपदा में अवसर वाली नीति का पालन कर रहे हैं। गुरदीप बाठ ने कहा कि पंजाब के लोग रोजाना पंजाब सरकार के नए-नए घोटालों संबंधी जान रहे हैं। जहां पंजाब के लोग कोरोना जैसी महामारी के कारण कैप्टन से राहत पैकेज की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं सरकार अपनी मुनाफाखोरी की नीति पर अटल खड़ी है। इस अवसर पर रजत बांसल लक्की,जेई अशोक जिदल, राजपाल सिंह, सैबर खान, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी