आंगणवाड़ी मुलाजिम यूनियन ने सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र महलकलां बरनाला आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू की ब्लाक महलकलां इकाई ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:00 PM (IST)
आंगणवाड़ी मुलाजिम यूनियन ने सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन
आंगणवाड़ी मुलाजिम यूनियन ने सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, महलकलां, बरनाला : आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू की ब्लाक महलकलां इकाई ने यूनियन की ब्लॉक प्रधान कर्मजीत कौर भद्दलवड़ के नेतृत्व में आंगणबाड़ी वर्करों व हेल्परों द्वारा मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर यूनियन की ब्लाक प्रधान कर्मजीत कौर भद्दलवड्ड, रूही बांसल वजीदके, बलजिन्दर कौर मूंम ने कहा कि यूनियन द्वारा वर्करों व हेल्परों की मांगों संबंधी सरकार व विभाग को अवगत करवाने के साथ-साथ ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं, परन्तु सरकार

द्वारा उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि कोविड-19 अधीन वर्करों व हेल्परों का 50 लाख का बीमा किया जाए, वर्करों व हेल्परों 25 हजार रुपए अधिक दे, परिवार का फ्री टैस्ट करके इलाज साथ किया जाएं, वर्करों को वेतन 30 हजार रुपये प्रति माह व हैलपर को 25 हजार रुपए प्रति माह

दिया जाएं, लेबर कान्फ्रेंस की सिफारिशों के अनुसार पेंशन, ईएसआइ व पीएफ की सुविधा दी जानी चाहिए। वर्करों को 300 रुपए व हेल्परों को 500 रुपये प्रति माह मान भत्ता दिया जाए। इस अवसर पर समूह वर्करों व हेल्परों ने अपनी मांगों की प्राप्ती के लिए पंजाब सरकार के नाम पर सीडीपीओ ब्लॉक महलकलां अंजू सिगला को ज्ञापन दिया। उन्होंने वर्करों व हेल्परों को विश्वास दिलाया कि उनका ज्ञापन पहल के आधार पर पंजाब सरकार तक भेजा जाएगा।

इस अवसर पर ब्लाक सुपरवाइजर कुलविदर कौर, सुरिदर कौर राएसर, जसविदर कौर सहजड़ा, किरनजीत कौर महल कलां, परमजीत कौर महलकलां के अलावा अन्य वर्कर व हेल्पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी