कूड़ा डंप के विरोध की चेतावनी के बाद शहर से तुरंत उठाया कूड़ा

कूड़ा डंप के विरोध की चेतावनी बाद शहर से तुरंत कूड़ा उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 12:19 AM (IST)
कूड़ा डंप के विरोध की चेतावनी के बाद शहर से तुरंत उठाया कूड़ा
कूड़ा डंप के विरोध की चेतावनी के बाद शहर से तुरंत उठाया कूड़ा

संवाद सहयोगी, बरनाला : शहर निवासियों को आ रही कूड़ा डंप की परेशानी की भनक लगते ही आप पार्टी के बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने एसडीएम को बुलाकर शहर के मुख्य सदर बाजार में भगत सिंह चौक, छत्ता खुह, रेलवे स्टेशन नजदीक नेहरू चौक, पक्का कालेज रोड में पंजाब एंड सिध बैंक, कैपिटल बैंक, एसडी कॉलेज समक्ष, नानकसर रोड, धनौला रोड, सिविल अस्पताल बरनाला, मीट मार्केट, एसडी स्कूल की बैकसाइट, संता वाली गली समक्ष, 25 एकड़ में गंदगी के ढेर को उठाने के लिए 48 घंटे का समय दिया, जिसके बाद नगर कौंसिल की तरफ से रात दिन एक करके कुछ घंटों में कूड़ा साफ कर दिया।

विदित हो कि हंडिआया रोड जी मॉल के सामने नगर कौंसिल की सरकारी जमीन पर बने कूड़ा डंप मामले में 5 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है, जिससे शहर की डेढ़ से आबादी के साथ शहर में आस-पास के क्षेत्र सहित करीब ढाई लाख लोग परेशान गंदगी का सामना करने को मजबूर थे। विगत पांच दिनों से कूड़ा डंप बंद होने के चलते नगर कौंसिल ने शहर में गंदगी का समाधान करने की जगह शहर में ही डंप बनाने शुरू कर दिए, जिससे लोग परेशान हो रहे थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी