बरनाला में कोरोना के 49 नए मामले

जिला बरनाला में सोमवार को कोरोना के 49 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 05:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 05:18 PM (IST)
बरनाला में कोरोना के 49 नए मामले
बरनाला में कोरोना के 49 नए मामले

जागरण संवाददाता, बरनाला

जिला बरनाला में सोमवार को कोरोना के 49 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। अब तक कुल 90 लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। बरनाला में सोमवार को 31, ब्लाक तपा में चार, ब्लाक धनौला में 11 व महलकलां में तीन संक्रमित मरीज सामने आए हैं। 350 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है, वहीं रेहाब सेंटर सोहल पत्ती में 15 संक्रमित मरीज व अन्य जिलों में 69 मरीज आइसोलेट किए गए है। मंगलवार को 1279 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी आना बाकी हैं। सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह गर्ग व एसएमओ बरनाला डाक्टर ज्योति कौशल ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए लोग कोविड रोधी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जिले में एक्टिव केस 455 हैं व कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3488 तक पहुंच गया है। कुल टेस्ट 98019 हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी