1200 किलो नकली घी के सैंपल हुए फेल कानूनी कार्रवाई शुरू

बरनाला सेहत विभाग बरनाला की टीम द्वारा विगत दिनों सब डिविजन तपा के गांव घून्नस बरनाला बठिडा रोड पर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर गुप्त सूचना के आधार पर रेड की थी जिसमें रेड करने दौरान नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया था। इस दौरान सेहत विभाग की टीम द्वारा 12 किलो नकली घी बरामद किया गया जिसको सैंपल के लिए खरड़ लैबोरेटरी में भेजा गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 10:51 PM (IST)
1200 किलो नकली घी के सैंपल हुए फेल कानूनी कार्रवाई शुरू
1200 किलो नकली घी के सैंपल हुए फेल कानूनी कार्रवाई शुरू

संवाद सहयोगी, बरनाला :

सेहत विभाग बरनाला की टीम द्वारा विगत दिनों सब डिविजन तपा के गांव घुन्नस बरनाला बठिडा रोड पर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर गुप्त सूचना के आधार पर रेड की थी, जिसमें रेड करने दौरान नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया था।

इस दौरान सेहत विभाग की टीम द्वारा 12 किलो नकली घी बरामद किया गया, जिसको सैंपल के लिए खरड़ लेबोरेटरी में भेजा गया था। जिसके सैंपल फेल पाए गए हैं व जिला प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए जिला सेहत अफसर डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बरनाला बठिडा रोड गांव घुन्नस में एक व्यक्ति द्वारा नकली घी बनाकर उसको बाजार में सप्लाई किया जा रहा है, जिसके बाद उनके द्वारा सेहत विभाग की टीम के साथ जब फैक्ट्री में रेड की गई तो वहां से 72 टीन देसी घी, 15 किलो का टीन व 200 ग्राम 500 ग्राम के पैकिग वाले देसी घी के पैकेट बरामद किए गए थे। उन्होंने सैंपल के लिए भेजा था, जहां एक अप्रैल को आई रिपोर्ट में सैंपल फेल पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उक्त मामले को एडीसी जनरल के जहां कानूनी कार्रवाई के लिए शुरू कर दिया है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एडीसी जनरल मैडम रूही दुग ने बताया कि उनके पास अभी फाइल नहीं पहुंची है, लेकिन जैसे ही फाइल पहुंचेगी तो उनके द्वारा बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी व सख्त से सख्त सजा के साथ जुर्माना किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी