युवाओं के लिए जिले में बनेंगे 50 स्टेडियम: सरकारिया

सरकारिया ने कहा कि युवाओं को नशे की दलदल से निकालने के लिए जिले में बनेंगे 50 स्टेडियम।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:11 AM (IST)
युवाओं के लिए जिले में बनेंगे 50 स्टेडियम: सरकारिया
युवाओं के लिए जिले में बनेंगे 50 स्टेडियम: सरकारिया

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जिला परिषद के नवनियुक्त चेयरमैन दिलराज सिंह सरकारिया ने शुक्रवार को पदभार संभाला। एयरपोर्ट रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय में उनके पदभार संभालने के बाद कैबिनेट मंत्री सुखबिदर सिंह सरकारिया, कैबिनेट मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका, विधायक सुनील दत्ती, विधायक तरसेम सिंह डीसी, विधायक संतोख सिंह भलाईपुर, जिला कांग्रेस कमेटी देहाती के प्रधान भगवंतपास सिंह सच्चर व पार्षद विकास सोनी विशेष तौर पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिलराज सिंह सरकारिया अपनी जिम्मेदारी तनदेही से निभाएंगे। इस मौके पर शैलिदरजीत शैली, महाबीर रामपुरा, गैवी लोपोके, कमल सरकारिया, मेहताब संधावालिया, कैम्मी अटारी, कर्म रंधावा, नवदीप गोल्डी आदि मौजूद थे। नशा मुक्त समाज ही मकसद

अपना पदभार संभालने के बाद दिलराज सिंह सरकारिया ने कहा कि सबसे पहले उनकी पहल होगी कि युवाओं को नशे की दलदल से निकाला जाए और खेलों की तरफ आकर्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि वह कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों के साथ-साथ जिले के सभी पंचों व सरपंचों के सहयोग से 50 खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाएंगे, ताकि युवा हर रोज खेलों की प्रेक्टिस कर सकें। नशा मुक्त समाज के निर्माण करने में समाज के युवा ही अपना अहम योगदान अदा कर सकते हैं। सरकार पूरे कर रही है वादे

कैप्टन सरकार ने जनता से जो भी वायदे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है और राज्य की जनता को कैप्टन सरकार से खासी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के साथ-साथ कैप्टन सरकार व कांग्रेस पार्टी के हर वर्कर के वह आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें इस लायक समझा और जिला परिषद में चेयरमैन की पद पर जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चेयरमैनशिप का पद दिलाया है, उन पर वह खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी