धान रोपाई की मजदूरी के लिए किसानों-मजदूरों में सहमति

नशा विरोधी लहर के मुख्य संस्थापक व प्रसिद्ध समाज सेवक पूरण सिंह संधू रानिके की अगुवाई में गांव रानिके के गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में बैठक हुई। इसमें गांव के किसानों व मजदूर कर्मियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:43 PM (IST)
धान रोपाई की मजदूरी के लिए किसानों-मजदूरों में सहमति
धान रोपाई की मजदूरी के लिए किसानों-मजदूरों में सहमति

संवाद सहयोगी, अटारी : नशा विरोधी लहर के मुख्य संस्थापक व प्रसिद्ध समाज सेवक पूरण सिंह संधू रानिके की अगुवाई में गांव रानिके के गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में बैठक हुई। इसमें गांव के किसानों व मजदूर कर्मियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

पिछले साल में अलग-अलग गांवों में धान की रोपाई 2400 से 2700 रुपये के हिसाब से प्रति एकड़ थी पर इस बार तीन हजार रुपये कर दी गयी है। इस कारण मजदूर व किसानों में सहमति बन गई और मजदूरों में खुशी व्याप्त हो गई। इस अवसर पर सरपंच नविदर सिंह, सदस्य बलराज स हि, हरजिदर सिंह, बेअंत सिंह, गुरनाम सिंह, बलविदर सिंह, कुलविदर सिंह, हरपाल सिंह, लखविदर सिंह, महल सिंह, अंग्रेज सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी