जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महिलाओं ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

। जनवादी स्त्री सभा की ओर से कैप्टन लक्ष्मी सहगल की याद में जन मुद्दों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 11:15 PM (IST)
जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महिलाओं  ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महिलाओं ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अमृतसर

जनवादी स्त्री सभा की ओर से कैप्टन लक्ष्मी सहगल की याद में जन मुद्दों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की ओर से सरकार की ओर से लागू किए जा रहे किसान विरोधी ऑर्डिनेंस का भी विरोध किया गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व डॉ. कंवलजीत कौर कर रही थीं।

प्रदर्शनकारी महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 की आड़ में सरकार ने जन विरोधी कानून लागू करने शुरू कर दिए हैं। जो महंगाई और गरीबी व अमीरी के मध्य खाई को गहरा करने के काम करेंगे। सरकारी जायदादों को निजी कंपनियों को सौंपा जा रहा है। सरकारी विभागों को निजीकरण शुरू कर दिया गया है। कृषि सेक्टर को किसानों के हाथों से छीन कर कारपोरेट घरानों के हवाले किया जा रहा है। सरकार मुफ्त शिक्षा और सेहत सुविधाएं प्रदान करने से भाग रही है। लॉकडाउन में बेरोजगारी बढ़ी है। बेरोजगार हुए युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाए। लोगों पर झूठे मामला दर्ज किए जा रहे हैं। उनकी मांग है कि सभी बेरोजगारों को सरकार प्रतिमाह दस हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।

chat bot
आपका साथी