स्टेट गेम्स में जीतकर लौटी टीम को किया सम्मानित

स्टेट गेम्स में अमृतसर की फुटबाल टीम ने पाया गोल्ड।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:31 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 12:31 AM (IST)
स्टेट गेम्स में जीतकर लौटी टीम को किया सम्मानित
स्टेट गेम्स में जीतकर लौटी टीम को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, अमृतसर: मानसा में आयोजित अंडर-25 पंजाब स्टेट गेम्स में अमृतसर की वूमेन फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करके पहला स्थान हासिल करके नाम रोशन किया है। टीम का अमृतसर वापस पहुंचने पर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन (डीएफए) के प्रधान सुखचैन सिंह औलख ने सम्मानित करके बधाई व शुभकामनाएं देकर भविष्य में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं दूसरी तरफ असिस्टेंट एक्साईज एंड टेक्सेशन कमीश्नर (एईटीसी) प्रदीप कुमार ने टीम के कोच दलजीत सिंह के मार्गदर्शन की भरपूर सराहना की और कहा कि उनके योग्य मार्ग दर्शन से ही टीम बेहतर प्रदर्शन किया है।कोच दलजीत सिंह ने बताया कि मैच उनकी टीम का गुरदासपुर के साथ हुआ था, जिसमें अमृतसर 4-0, लुधियाना को 6-5, जालंधर को 4-3 व फाइनल मैच में मानसा की टीम को 1-0 के अंतर से हराकर जीत का परचम फहराया है।उन्होंने बताया कि टीम में शामिल खिलाड़ी नेहा मान, जगदीप कौर, शिखा ठाकुर, काजल, अर्पण, कोमल, गीता, सुमन, नवजोत कौर, हरमीत कौर ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।

chat bot
आपका साथी