पश्चिम कमान ने बहादुर जवानों व अधिकारियों को दिए अवार्ड

अमृतसर पश्चिम कमान के लेफ्टिनेंट जनरल सुरिदर सिंह ने आज कमांड के जांबाज जवानों और अधिकारियों को बहादुरी के अवार्ड देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 12:19 AM (IST)
पश्चिम कमान ने बहादुर जवानों  व अधिकारियों को दिए अवार्ड
पश्चिम कमान ने बहादुर जवानों व अधिकारियों को दिए अवार्ड

-युद्ध सेवा मेडल और सेना मेडल से सम्मानित किए गए अधिकारी, वीर नारी का भी किया सम्मान

फोटो-60 से 66

जागरण संवाददाता, अमृतसर

पश्चिम कमान के लेफ्टिनेंट जनरल सुरिदर सिंह ने आज कमांड के जांबाज जवानों और अधिकारियों को बहादुरी के अवार्ड देकर सम्मानित किया। अमृतसर कैंट में हेड आडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने एक वीर नारी को भी अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने भारतीय सेना के बहादुर अधिकारियों और जवानों को भी याद किया, जिन्होंने देश के सम्मान के लिए बहादुरी और वीरता का प्रदर्शन करते हुए अपनी सेवाएं दी।

उन्होंने कहा कि आज हमने जिन जवानों और अधिकारियों को सम्मानित किया, उन्होंने अपनी बहादुरी और हौसले के साथ विपरीत परिस्थितियों को अपने अनुसार बदल लिया। इस अवसर पर 1 युद्ध सेना मेडल, 2 बार आफ सेना मेडल, 26 सेना मेडल, 1 बार आफ सेना मेडल, 4 सेना मेडल और 16 वशिष्ट सेना मेडल दिए गए। सेना के कमांडर ने 17 यूनिटों को बहादुरी भरे कामों के लिए भी सम्मानित किया।

उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जांबाजों ने भारतीय सेना की बहादुरी की परंपरा को कायम रखते हुए अपनी सेवाएं दी हैं। इससे विश्व में सेना का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी प्रत्येक चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहें।

यह हुए सम्मानित

कर्नल मोहिदर कुमार शान को युद्ध सेना मेडल, मेजर उमेश लांबा और हवलदार राजेश कुमार को बार आफ सेना मेडल, लेफ्टिनेंट कर्नल महिदर पाल सिंह भदोरिया, मेजर विक्रम शर्मा, मेजर अभिषेक कुमार, मेजर निगथोजम मकजाल सिंह, मेजर जयकांत सिंह, कैप्टन प्राणे पनवार, सूबेदार जयवीर सिंह, हवलदार अवतार सिंह, हवलदार संदीप कुमार, हवलदार संजय सिंह, शहीद नायक राकेश कुमार छोटियां की धर्मपत्नी इंदिरा, नायक सतनाम सिंह, नायक जगजीत सिंह, नायक विकास कुमार, नायक बदरी बहादुर गुरंग, नायक बाबू लाल, याक सुखराज सिंह, जावेद अहमद भट्ट, अजय कुमार (रिटायर्ड), नायक गोपाल सिंह, दिनेश कुमार, अब्दुल अजीज खान, विजय सिंह गुर्जर, सचिन सिंह राणा, सचिन कुमार, बनवारी लाल को सेना मेडल और धीरज कोतवाल को बार आफ सेना मेडल से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा मेजर जनरल कंवर मनमीत सिंह, ब्रिगेडियर राजीव मनकोटिया, ब्रिगेडियर नवनीत सिंह सरना, कर्नल इंद्रजोत सिंह मान को सेना मेडल और मेजर जनरल दीपक ओबराय, मेजर जनरल अतुल कौशिक, ब्रिगेडियर जगजीत सिंह मांगट, ब्रिगेडियर अमित तलवार, लेफ्टिनेंट कर्नल नरेश कुमार, कर्नल हिमांशु रावत, कर्नल कुलवंत सिंह कुहड़, कर्नल दीपांकर दास, लेफ्टिनेंट अनुज सामैया, सूबेदार रविदर सिंह को वरिष्ट सेना मेडल से सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी