गर्मी व पैडी सीजन में मिलेगी निर्विघ्न सप्लाई

गर्मियों और पैडी सीजन को देखते हुए पावरकॉम ने खुद को तैयार करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:11 AM (IST)
गर्मी व पैडी सीजन में मिलेगी निर्विघ्न सप्लाई
गर्मी व पैडी सीजन में मिलेगी निर्विघ्न सप्लाई

हरदीप रंधावा, अमृतसर

गर्मियों और पैडी सीजन को देखते हुए पावरकॉम ने खुद को तैयार करना शुरू कर दिया है। उपभोक्ताओं को निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने के लिए 1912 के साथ-साथ अपने स्तर पर नोडल कंप्लेंट सेंटर स्थापित किए हैं। उपभोक्ताओं को सबसे पहले लुधियाना स्थित नोडल कंप्लेंट सेंटर के नंबर-1912 पर ही शिकायत दर्ज करवानी होगी। किसी कारण वहां शिकायत दर्ज नहीं होती, तो इलाके से संबंधित नोडल कंप्लेंट सेंटर पर समस्या बता सकते हैं। इसके लिए सिटी और सब अर्बन सर्किल में पावरकॉम ने नोडल कंप्लेंट सेंटर स्थापित किए है, जहां सप्ताह के सात दिन और 24 घंटे कर्मचारी उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनकर समाधान करवाएंगे। बिजली संबंधी समस्या का हल करवाने के लिए सिटी सर्किल के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 96461 13774 पर भी संपर्क कर किया जा सकता है। इंडस्ट्रियल डिविजन में सुल्तानविड, गोल्डन टेंपल और चाटीविड सब डिविजन की शिकायत 96461-12994, सिटी सेंटर डिवीजन में माल मंडी, घी मंडी और हुसैनपुरा सब डिविजन के लिए 96461-13249, सिविल लाइन डिवीजन में लॉरेंस रोड, सिविल लाइन और इस्लामाबाद सब डिवीजन के लिए 96461-13803, हकीमां गेट डिवीजन में हकीमां गेट, दुग्र्याना मंदिर और टुंडा तालाब सब डिवीजन के उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 96461-13283 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

इसी तरह ईस्ट डिवीजन के बटाला रोड, वेरका, रंजीत एवेन्यू, मजीठा रोड, अजनाला रोड, रामतीर्थ रोड, पुतलीघर, बाइपास रोड का हेल्पलाइन नंबर 96461-2075 और 96461-20143, वेस्ट डिविजन के अटारी, खासा, चोगावां और लोपोके से संबंधित उपभोक्ता 96461-13220 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। वहीं, जंडियाला गुरु डिवीजन के अंतर्गत आते टांगरा, वडाला और फतेहपुर राजपूतां सब डिविजन के लिए 96461-20490 और 96461-13420 व अजनाला डिवीजन के तहत अजनाला, जसराहूर और फतेहगढ़ शुक्करचक के उपभोक्ता 96461-20384 पर अपनी समस्या बता सकते हैं।

chat bot
आपका साथी