चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

थाना सुल्तानविड की पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 08:12 PM (IST)
चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

जागरण संवाददाता, अमृतसर : थाना सुल्तानविड की पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने मोटर साइकिल, मोबाइल टावर की चारी की गई तार, एक चाबियों का गुच्छा व एक सरिया बरामद किया है। आरोपितों को अदालत में पेश करके रिमांड लेकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी का मोटर साइकिल भी बरामद करवाया। फिलहाल आरोपितों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जगदीप सिंह निवासी गांव उदोनंगल और जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन निवासी गांव उदोनंगल के रूप में हुई है।

थाना सुल्तानविड के प्रभारी बलविदर सिंह ने बताया कि पुलिस चौंकी दर्शन एवेन्यू के एएसआइ को हरभजन सिंह निवासी प्रताप नगर जीटी रोड ने शिकायत दी थी कि वह आरएस सिक्योरिटी में बतौर सुपरवाइजर डयूटी करता है। उनकी आरएस टावर कंपनी के मोबाइल टावर लगे है। एख टावर जीटी रोड पर रायल इनफील्ड मोटरसाइकिल शोरूम के पिछली तरफ दर्शन एवेन्यू वाली साइड पर है। यहां से 21 जनवरी, 2022 को शाम के करीब वहां टावरों की चेकिग कर रहा था तो टावर की तारें कटी हुई मिली, जिसे कोई चोरी करके ले गया था। उसे शक है कि यह चोरी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन और जगजीत सिंह उर्फ जगजीत ने की है। इसके बाद एएसआइ बलविदर सिंह ने 23 जनवरी को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से रिमांड के दौरन पूछताछ की गई तो इन्होंने एक मोटरसाइकिल बरामद करवाया। इसके अलावा चोरी की तारे भी बरामद हुई। उन्होंने कहा कि आरोपितों के कब्जे से चाबियों का गुच्छा भी बरामद हुआ है। जिससे यह वाहनों की चोरियां करते थे।

chat bot
आपका साथी