पावरकॉम के चीफ इंजीनियर दफ्तर का टीएसयू ने किया घेराव

अमृतसर पावरकॉम की टेक्निकल सर्विस यूनियन (टीएसयू) ने बुधवार को बॉर्डर जोन के चीफ इंजीनियर के कार्यालय का घेराव कर धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 06:23 AM (IST)
पावरकॉम के चीफ इंजीनियर दफ्तर  का टीएसयू ने किया घेराव
पावरकॉम के चीफ इंजीनियर दफ्तर का टीएसयू ने किया घेराव

जागरण संवाददाता, अमृतसर

पावरकॉम की टेक्निकल सर्विस यूनियन (टीएसयू) ने बुधवार को बॉर्डर जोन के चीफ इंजीनियर के कार्यालय का घेराव कर धरना लगाया। यह धरना पावरकॉम सहित राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों सहित सरकारी स्कूलों व अस्पतालों आदि में खत्म किए जा रहे रोजगार के विरोध के विरोध में लगाया गया। सब-अर्बन से टीएसयू महासचिव प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित धरने में शामिल हुए लोगों ने पावरकॉम मैनेजमेंट व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके खूब भड़ास निकाली। टीएसयू के धरने में अमृतसर सहित सर्किल गुरदासपुर और तरनतारन से रेगुलर और ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रमोद कुमार ने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के चुनाव प्रचार में मुलाजिमों की मांगों की अनदेखी की जा रही है।

कर्मचारी 12-12 घंटे काम करने को मजबूर

उन्होंने कहा कि पावरकॉम व ट्रांसको में हजारों पोस्टें खाली पड़ी हुई हैं, जिनके बावजूद बिजली मुलाजिम 12-12 घंटे काम कर रहे हैं। कोई भी पार्टी चुनाव में कर्मचारियों को पूरा वेतन, पेंशन, रेगुलर भर्ती करने और 15-15 साल से सेवा निभा रहे ठेका कर्मचारियों को पक्का करने की बात नहीं कर रही। उनके मांग पत्रों पर भी कोई ध्यान दिया जा रहा है। दोबारा डिसमिस किए कर्मचारी नेताओं को बहाल नहीं किया जा रहा, जिसके विरोध में बिजली मुलाजिमों के पास संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। बॉर्डर जोन के चीफ इंजीनियर के कार्यालय के बाहर धरना लगाने के बाद टीएसयू के सदस्यों ने कचहरी चौक तक पैदल रोष मार्च निकाला। इस मौके पर जगतार सिंह, मलकीत सिंह, कंवलजीत सिंह, किशन सिंह, इकबाल सिंह, संतोख सिंह, सुखवंत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी