नगर सुधार ट्रस्ट की टीम ने कब्जे छुड़वाए

। नगर सुधार ट्रस्ट की टीम ने वीरवार को कार्रवाई करते हुए 340 एकड़ स्कीम की जमीन पर कुछ लोगों की ओर से किए गए कब्जों को छुड़वाया और वहां पर अपने ताले जड़ दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 12:47 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 12:47 AM (IST)
नगर सुधार ट्रस्ट की टीम ने कब्जे छुड़वाए
नगर सुधार ट्रस्ट की टीम ने कब्जे छुड़वाए

जागरण संवाददाता, अमृतसर

नगर सुधार ट्रस्ट की टीम ने वीरवार को कार्रवाई करते हुए 340 एकड़ स्कीम की जमीन पर कुछ लोगों की ओर से किए गए कब्जों को छुड़वाया और वहां पर अपने ताले जड़ दिए। कुल तीन डबल स्टोरी एससीएफ पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। ट्रस्ट ने कई बार एससीएफ को खाली करने संबंधी नोटिस भी जारी किए थे।

ईओ परमिदर सिंह ने बताया कि लंबे समय से न्यू अमृतसर में तीन एससीएफ पर कब्जा कर रखा था। इसके चलते वह वीरवार को वह डयूटी मेजिस्ट्रेट व अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और वहां पर रखे सामान को बाहर निकलवा दिया गया। इसके बाद ट्रस्ट की ओर से अपने ताले लगा दिए हैं। उन्होंने बताया कि अगर दोबारा से कोई व्यक्ति कब्जा करने की कोशिश करता हैं तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। टीम में उनके साथ इंजीनियर बलजिदर मोहन, एसडीओ राजीव बांसल, एसडीओ अमनदीप सिंह, एसडीओ सुखदेव राज, जेई जगजीत सिंह, जेई मोहनलाल , सोनू गांधी व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी