उत्तरी हलके में 20 पार्को के सुंदरीकरण के अलावा 90 लाख से होगा विकास : बस्सी

। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी और विधायक सुनील दत्ती ने बुधवार को विधानसभा हलका उत्तरी की विभिन्न वार्डो में 90 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 12:22 AM (IST)
उत्तरी हलके में 20 पार्को के सुंदरीकरण के
अलावा 90 लाख से होगा विकास : बस्सी
उत्तरी हलके में 20 पार्को के सुंदरीकरण के अलावा 90 लाख से होगा विकास : बस्सी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी और विधायक सुनील दत्ती ने बुधवार को विधानसभा हलका उत्तरी की विभिन्न वार्डो में 90 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन किया। वार्ड नंबर नौ और 18 में बस्सी ने कहा कि वार्ड नंबर नौ में 50 लाख के कार्य जिसमें करीब 20 पार्को के सुंदरीकरण से लेकर टाइलें लगाने का काम शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 18 में 40 लाख की लागत से विकास कार्य शुरू किए गए हैं, जिसमें न्यू जवाहर नगर, चावला कॉलोनी, जवाहर नगर तथा जगदंबा कॉलोनी में काम शुरू किया गया है।

विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा उत्तरी हलके में विकास कार्य शुरू करवा दिए गए हैं। इस मौके पर पार्षद सोनू दत्ती, वार्ड 18 के पार्षद संजीव कुमार रिका, वार्ड नंबर नौ के विजय उमट, भारत भूषण, दविदर शर्मा, डिम्पी चौहान, तरसेम लाल, मोनू, विपन शर्मा, मनोज शर्मा, विपन शर्मा, गोरा, एडवोकेट गुरप्रीत ग्रोवर, केवल पप्पी, ओपी भुलानी, हरीश भुटानी, राधा मोहन मेहरा, सतीश वधवा, डॉ बलविदर सिंह, विश्वनाथ खुल्लर, विकास अरोड़ा, सचिन भल्ला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी